फ़ैशन ट्रेंड्स की List में अब शामिल हो गया है एक और नया ट्रेंड. ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो रहा है. Glittery लिप्स, क्रिस्टल लिप्स तक तो ठीक था, पर हमें यकीन है कि इस ट्रेंड का बेतुकापना देख कर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे.
जी हां, अब लड़कियां अपनी आंखों पर Penis की शेप का लाइनर लगा रही हैं. इस ट्रेंड को Dickliner का नाम दिय गया है. अगर आप अब तक इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो ज़रा ये तस्वीरें देख लीजिये और बताइए कैसे लगे आपको Dickliner.
सुंदर दिखने के लिए लोग क्या नहीं करते, लेकिन सभी ट्रेंड्स अच्छे हों, ये ज़रूरी नहीं.