राज्यसभा के सांसदों के लिए वो 9 नियम जिनका पालन न करने पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई

Nripendra

जैसा कि आपको पता होगा कि भारतीय संसद के दो सदन होते हैं, एक लोकसभा और दूसरा राज्यसभा. लोकसभा में जनता का सीधा प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि बैठते हैं, तो वहीं राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा नामित और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि बैठते हैं. इसके अलावा, लोकसभा को निचला सदन, तो राज्यसभा को उच्च सदन कहा जाता है. संसद की प्रक्रिया सही तरह से चले, इसके लिए कई तरह के नियम प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए हैं, जिनका पालन न करने पर कार्रवाई की जा सकती है.


इस लेख में हम आपको राज्यसभा के सांसदों के लिए बनाए गए वो 9 नियम बताने जा रहे हैं, जिनका पालन हर सांसद को करना पड़ता है. वहीं, इन नियमों का पालन न करने पर सख़्त कार्रवाई की जा सकती है और यहां तक कि सांसद को निलंबित भी किया जा सकता है. आइये, क्रमवार जानते हैं राज्यसभा के नियम

1. कोई भी सांसद ऐसा पत्र, न्यूज़पेपर या किताब न पढ़े जिसका संसद की कार्यवाही से कोई संबंध न हो. 

republicworld

2. अगर राज्यसभा का कोई सदस्य कार्यवाही के दौरान भाषण दे रहा है, तो अन्य लोग अव्यवस्थित तरीके से बाधा नहीं डालेंगे व शोर नहीं मचाएंगे.

mindfullyhappyblog

3. राज्यसभा में आते समय, जाते समय व अपने स्थान पर बैठने व उठने से पहले सभापति को नमन करना ज़रूरी है.  

timesofindia

4. सभापति या राज्य सभा का कोई सदस्य भाषण दे रहा है, तो कोई भी उसके बीच से नहीं गुजरेगा.  

ndtv

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों लोकसभा में बिछाई गई है हरी कारपेट और राज्यसभा में लाल कारपेट

5. राज्यसभा में सभापति के संबोधन के दौरान कोई भी सदस्य बाहर नहीं जाएगा.  

zeenews

6. हर सदस्य सभापति को संबोधित करेगा.  

ndtv

7. संबोधन के दौरान सदस्य को अपने स्थान पर ही बने रहना है.  

business-standard

8. अगर कोई सदस्य भाषण नहीं दे रहा है, तो उसका शांत बैठना अनिवार्य है.  

economictimes

ये भी पढ़ें : लोकसभा में सांसद किस सीट पर बैठेंगे, ये कैसे और कौन तय करता है? 

9. कोई भी राज्यसभा का सदस्य सभा की कार्यवाही में रुकावट नहीं डालेगा. शोर नहीं मचाएगा व किसी तरह की अन्य बाधा नहीं डालेगा. वहीं, अगर कोई भाषण दे रहा है, तो उसके साथ-साथ कोई टिप्पणी भी नहीं करेगा.  

indiatoday

तो दोस्तों, ये थे राज्यसभा के वो 9 नियम जिनका पालन राज्यसभा में बैठे सभी सदस्यों को करना पड़ता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे