दुनिया घूमने वाले इस शख़्स ने न तो किया ट्रेन, न हवाई जहाज़ का सफ़र, बल्कि चुना तीसरा अनोखा रास्ता

Jayant

ट्रैवल करना एक शौक़ है. लेकिन इसे एक नया रूप देना, घूमने वाले की क्रिएटविटी. अकसर दुनिया घूमने वाले अपनी यात्रा ट्रेन और हवाई जहाज़ से करते हैं. लेकिन डेनमार्क के एक शख़्स ने दुनिया घूमने का एक अनोखा तरीका निकाला. 3 साल पहले Thor Pedersen अपने इस सफ़र के लिए ऱवाना हुए और रास्ता लिया पानी का.

indiatimes

ये सुनने में आसान लगता है, लेकिन उतना ही मुश्किल है. आज तक Thor से पहले किसी भी वर्ल्ड ट्रैवेलर ने कभी भी ट्रेन और प्लेन के बिना यात्रा नहीं की है. ये बहुत मुश्किल काम है.

बीते 3 सालों में Thor Pedersen ने 121 देशों का दौरा कर लिया है और उनकी लिस्ट के हिसाब से अभी 41 देश और घूमने बाकी हैं.

अभी तक Thor ने 1,51,450 किलोमीटर का सफ़र तय किया है. इस सफ़र में ख़ास बात ये रही कि उन्होंने अभी तक न तो ट्रेन का इस्तेमाल किया है और न ही हवाई जहाज़ का. कार्गो शिप से सफ़र करते हुए उन्होंने एक इतिहास कायम किया है. आज तक इतना लम्बा सफ़र किसी और ने एक यात्रा में नहीं किया है.

Thor बताते हैं कि कभी-कभी उन्हें अकेलापन भी लगता है. यही कारण है कि उन्होंने ने जल्द ही अपने इस सफ़र को खत्म करने का फैसला किया है. अभी भी इनके रिकॉर्ड सफ़र में 81 देश बचे हुए थे. लेकिन इन्होंने इसे घटा कर 41 कर दिया है.

ऐसे सफ़र और लोग इतिहास बनते नहीं, बल्कि बनाते हैं और इनके किस्से लोग सदियों तक सुनाते हैं. Thor ने अपने इस सफ़र के साथ सपने को जिया है और घूमने का शौक़ रखने वालों के लिए मिसाल कायम की है. 

Feature Image Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे