जेल में चक्की पीसने और जेल की रोटी चखने का मन है, तो 500 रुपए देकर तिहाड़ जेल जा सकते हो

Sanchita Pathak

भारत के सबसे बड़े जेल, तिहाड़ जेल. 400 एकड़ में फैले इस जेल में हज़ारों क़ैदी बंद हैं.


जेल के क़ैदियों की ज़िन्दगी संवारने के लिए यहां के अधिकारियों ने कई कदम उठाए हैं. रॉक बैंड से लेकर हस्तकला तक, यहां के क़ैदियों ने सब सीखा है.   

Daily Mail

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर ख़तरनाक आतंकवादी तक सभी इस जेल की चारदीवारी में रह चुके हैं.


जेल की जो इमेज, फ़िल्मों ने हमारे दिमाग़ में बना दी है उससे कई लोगों का Jail Feeling लेने का मन होना लाज़मी है.  

तिहाड़ जेल ऐसे लोगों को दिनभर के लिए जेलवाली फ़ील लेने का मौका दे रहा है.

Tripoto के एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूरिस्ट के रूप में तिहाड़ जेल जाकर दिन भर रहना संभव है. तिहाड़ जेल मैनेजमेंट ने इस टूरिज़्म प्रोजेक्ट का नाम रखा है, ‘Feel Like Jail’.   

India Today

टूरिस्ट्स के रहने के लिए ‘जेल’ बनाए जा चुके हैं. इन ‘जेल्स’ में बाथरूम और टॉयलेट बने होंगे. असली जेल और इन रूम्स के बीच एक ऊंची दीवार का फ़ासला होगा. नकली क़ैदियों(टूरिस्ट्स) को असली क़ैदियों वाला खाना ही मिलेगा और उन्हीं की तरह चक्की पीसने, चीज़ें बनाने का काम करना होगा.


तेलंगाना में सबसे पहले जेल टूरिज़्म की शुरुआत हुई थी. तिहाड़ से जुड़ी कहानियां यहां रहने के Experience में Extra Thrill का तड़का मिला देती है   

यहां रहने की बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका