बप्पी लाहिड़ी को थी Obstructive Sleep Apnea की शिकायत, जानिये क्या है ये और क्या हैं इसके लक्षण

J P Gupta

खर्राटे लेना न सिर्फ़ आपकी सेहत पर बुरा असर डालता है, बल्कि दूसरों की नींद में भी ख़राब करता है. इसलिए इसे डॉक्टर्स ने इसे एक बीमारी के रूप में परिभाषित किया है. जानकारों के अनुसार, अगर आप रात में कई बार सांस लेने में तकलीफ़ के कारण जग जाते हैं और सुबह आपका मुंह सूखा रहता है, साथ ही पूरे दिन सिर दर्द और थकान महसूस करते हैं तो यह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया(Obstructive Sleep Apnea) के कारण हो सकता है.

bollyy


वेटरन सिंगर-कंपोजर-म्यूज़िक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी का हाल ही में निधन हुआ है. डाक्टर्स का कहना है कि उन्हें भी Obstructive Sleep Apnea की शिकायत थी. इसी के चलते उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था. चलिए जानते हैं हैं क्या होती ये घातक बीमारी और क्या है इसके लक्षण.

Obstructive Sleep Apnea के लक्षण

springernature

ये भी पढ़ें: कभी सोचा है कि गहरी नींद में होने के बावजूद अचानक से नींद कैसे टूट जाती है? सोचो मत, जवाब ये रहा

‘डेंटल स्लीप मेडिसिन’ पर हुए एक सम्मेलन के मुताबिक भारत में करीब 40 लाख लोग, खासकर बुजुर्ग और मोटे लोग ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) सिंड्रोम से पीड़ित हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सांस लेने में तकलीफ के कारण रात में कई बार जगता है और पूरे दिन सिर दर्द और थकान के साथ सुबह शुष्क मुंह का अनुभव करता है, तो ये ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया के कारण हो सकता है.

ResMed

ये भी पढ़ें: वृद्धावस्था में नींद क्यों उड़ जाती है, उसका जवाब इन 7 बातों में छुपा है

श्वसन चिकित्सा में OSA का आमतौर पर निरंतर पॉज़िटिव वायुमार्ग दबाव मशीनों के साथ इलाज किया जाता है, लेकिन दंत चिकित्सा भी आसान प्रबंधन प्रदान करती है. सरस्वती डेंटल कॉलेज के डीन प्रोफेसर अरविंद त्रिपाठी के मुताबिक , “मोटापा, जीवन शैली का तनाव और दांतों का पूरा गिरना ऊपरी वायुमार्ग में दबाव का कारण बन सकता है. यह सांस लेने पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. अगर ऐसी स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है और अनुपचारित छोड़ दी जाती है, तो यह शरीर की ऑक्सीजन की आवश्यकता को प्रभावित करती है और हृदय और श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है.”

thehealthsite

दंत चिकित्सा के विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति का इलाज मैंडीबुलर उन्नति उपकरण के साथ किया जा सकता है, एक मौखिक उपकरण जो अस्थायी रूप से जबड़े और जीभ को आगे बढ़ाता है, गले के कसने को कम करता है और वायुमार्ग की जगह को बढ़ाता है.

thoughtco

विश्व स्वास्थ्य संगठन के लखनऊ कार्यालय के डॉ अंकुर के मुताबिक, “लगभग 80 प्रतिशत रोगियों को नहीं पता कि वे OSA से पीड़ित हैं और ये घातक हो सकता है. इसलिए लोगों को इसके बारे में बुनियादी जानकारी होनी चाहिए.”  

क्या होता है एप्निया

1mg

खर्राटों का वक्त पर इलाज न किया जाए तो यह स्लीप एप्निया बीमारी बन सकती है. इस हाल में सोते समय सांस कुछ सेकेंड के लिए रुक जाती है. ऐसे में तीखी आवाज के साथ सांस आती है, ये एप्निया कहलाता है.

Source: DW

आपको ये भी पसंद आएगा
एक्टिंग शानदार…स्टाइल दमदार, जानिए टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ज़िंदगी से जुड़े 8 फ़ैक्ट्स
Santhal Tribe: पूर्वज थे महान सेनानी, डांस है इनकी पहचान, जानिए संथाल जनजाति के 9 दिलचस्प Facts
Rohit Shetty: ‘मां थी स्टंट वुमेन, पापा थे विलेन’, जानिए रोहित शेट्टी से जुड़े 8 दिलचस्प Facts
शाहरुख़ नहीं थे ‘राज’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए DDLJ के ऐसे और 9 Unknown Facts
BSF 58th Raising Day 2022: जानिए विश्व की सबसे बड़ी फ़ोर्स BSF के बारे में 10 दिलचस्प Facts
World Population: दुनिया की आबादी हुई 8 अरब, भारत 2023 में बनेगा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश