जिस पिता ने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, उनके लिए इस Father’s Day प्लान करो इन 12 जगहों की ट्रिप

J P Gupta

Father’s Day आने वाला है और आपने अपने पिता के साथ इस दिन को मनाने के लिए कुछ न कुछ तैयारी ज़रूर की होगी. लेकिन एक पिता के लिए सबसे सुखद बात ये होती है कि उनके बच्चे कुछ पल उनके साथ सुकून से बिताएं. वैसे भी आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों को अपने पैरेंट्स के साथ समय बिताने का बहुत कम समय मिलता है. 

इसलिए हमने सोचा क्यों न ऐसी जगहों की लिस्ट बनाई जाए, जहां इस Father’s Day आप अपने पिता के साथ कुछ यादगार लम्हें बिता सकते हैं. एक नज़र इस लिस्ट पर डाल लीजिए:

1. कार्बेट नेशनल पार्क 

wikinow.in

नैनीताल में बना ये देश का सबसे पुराना नेशनल पार्क है. यहां पर आप अपने डैड के साथ जंगल सफ़ारी का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

2. वैष्णो देवी 

jagran

अगर आपके पिता धार्मिक हैं, तो आप उनके साथ वैष्णों देवी जाने का प्लान बना सकते हैं. इसके साथ ही आप कश्मीर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. 

3. वाराणसी

vivacepanorama.com

काशी के नाम से मशहूर वाराणसी को देश की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. यहां पर आप गंगा में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. साथ ही बौद्ध धर्म के कई तीर्थ स्थलों पर भी जा सकते हैं. 

4. गिर नेशनल पार्क 

News18 Hindi

गिर एशिया को वो अकेला ऐसा स्थान है जहां सिंह पाए जाते हैं. अपने पिता के साथ सिंहों को देखना हमेशा के लिए यादगार रहेगा. 

5. ताजमहल 

khabarindiatv.com

दुनिया के 7 अजूबों में से एक और प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल के भी दर्शन किए जा सकते हैं. 

6. गंगटोक 

samacharnama.com

गंगटोक को लैंड ऑफ़ मोनेस्ट्री भी कहा जाता है. पूर्व के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक इस शहर के बड़े-बड़े पहाड़ और बर्फ़ से ढकी चोटियां हर किसी का मन मोह लेते हैं.

7. मनाली 

skymetweather.com

हिमाचल प्रदेश के इस ख़ूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने सर्दी-गर्मी सभी मौसम में हज़ारों सैलानी घूमने आते हैं. यहां आप स्कीइंग और सेब के बाग की सैर पर भी जा सकते हैं.

8. कूर्ग 

holidify.com

तमिलनाडू के इस फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आप फ़िशिंग, राफ़्टिंग, ट्रेकिंग आदि का लुत्फ़ उठा सकते है. 

9. शिलॉन्ग 

helloholidays.in

इंडिया का स्कॉटलैंड कहा जाता है इसे. यहां जाकर अपने डैड के साथ अलग-अलग प्रकार के एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. 

10. शिमला 

India Today

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी और वहां का फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट है. यहां पर आप अपने पिता के साथ हैरिटेज ट्रेन में सफ़र करने लुत्फ़ उठा सकते हैं.   

11. ऊटी 

helloholidays.in

नीलगिरी की पहाड़ी पर स्थित ऊटी को क्वीन ऑफ़ हिल्स भी कहा जाता है. अपने पिता के साथ यहां के ख़ूबसूरत पहाड़ों और चाय के बागानों की सैर करना हमेशा के लिए यादगार रहेगा. 

12. जयपुर 

india.com

अगर आपके पिता को ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने का शौक़ है, तो जयपुर जाने का प्लान ज़रूर बनाएं. यहां पर एक से बढ़कर एक खू़बसूरत और ऐतिहासिक महल, किले और हवेलियां मौजूद हैं.

फ़ादर्स डे पर अपने पिता के साथ इन जगहों पर जाने का हमारा ये आईडिया आपको कैसा लगा कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका