ठीक से नींद नहीं आती? इसका कारण केवल तनाव नहीं, बल्कि इसके पीछे है एक और चौंकाने वाली वजह

Komal

आपने ये तो सुना होगा कि अच्छी नींद न आने के पीछे की वजह तनाव होता है, पर यकीनन आप इसकी एक चौंकाने वाली वजह नहीं जानते होंगे. डिप्रेशन और तनाव से लोगों में अनिद्रा की समस्या देखी गयी है, पर इस समस्या को और बढ़ाने में प्रदूषण का भी हाथ होता है.

एक अध्ययन में पाया गया है कि दूषित हवा में सांस लेने से नींद पर असर पड़ता है.

University of Washington की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, Martha Billings ने बताया कि हवा में मौजूद Nitrogen Dioxide और PM 2.5s कण, अच्छी नींद में बाधा बनते हैं. नाक, साइनस और गले में इनके कारण तकलीफ़ हो सकती है. ये तत्व खून में मिल कर दिमाग पर भी असर डालते हैं.

American Thoracic Society की सालाना कांफ्रेंस में पेश किये गए इस अध्ययन में पांच साल में हुए वायु प्रदूषण से सम्बंधित डाटा प्रस्तुत किया गया था. US के 6 शहरों में हुए इस अध्ययन में 1,863 प्रतिभागियों के घर के आस-पास की हवा का डाटा दर्ज किया गया था.

जहां सबसे कम प्रदूषण था, वहां लोगों की Sleep Efficiency 88% थी और जहां ज़्यादा प्रदूषण था, वहां 88% या इससे कम थी. हालांकि, कनाडा की McGill University के Epidemiologist, Scott Weichenthal ने कहा है कि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रदूषण नींद को सीधे तौर पर प्रभावित करता है या नहीं, लेकिन ये कहा जा सकता है कि ये शरीर पर बुरा असर डालता है, जिससे अच्छी नींद नहीं आ पाती.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे