स्टडी में चला पता, ओरल सेक्स और स्मोकिंग से बढ़ता है मर्दों में सिर और गर्दन के कैंसर का ख़तरा

Komal

एक नयी स्टडी में पता चला है कि स्मोकिंग करने और ज़्यादा लोगों के साथ ओरल सेक्स करने से आदमियों में एक प्रकार का कैंसर होने का ख़तरा बढ़ता है. Human Papilloma वायरस से होने वाला Oropharyngeal Cancer गर्दन और सिर को प्रभावित करता है.

ये कैंसर महिलाओं को कम होता है. ‘Annals of Oncology’ जर्नल में प्रकाशित हुई स्टडी के अनुसार, स्मोकिंग नहीं करने वालों को और अपने जीवन में 5 से ज़्यादा लोगों के साथ ओरल सेक्स नहीं करने वाले लोगों को भी ये कैंसर होने का ख़तरा कम होता है.

लोगों के जितने ज़्यादा ओरल सेक्स पार्टनर होते हैं, उन्हें ये कैंसर होने का ख़तरा उतना ज़्यादा होता है. 100 से ज़्यादा किस्म के HPV इन्फ़ेक्शन होते हैं, जिनमें से एक ये है. कुछ ही HPV इन्फ़ेक्शन कैंसर की वजह बनते हैं. HPV 16 और 18 से सर्विकल कैंसर होता है और HPV 16 Oropharyngeal कैंसर के लिए ज़िम्मेदार होता है.

इस स्टडी के लिए 20-69 साल की उम्र के बीच के 13,089 लोगों पर रिसर्च की गयी थी. इस कैंसर का सबसे कम ख़तरा उन मर्दों को होता है, जिनका कोई ओरल सेक्स पार्टनर नहीं रहा होता.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे