पाकिस्तान में है दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, पैसे निकालने के लिए बर्फ़ीले तूफ़ान को चीर कर जाते हैं लोग

Vidushi

Pakistan Highest ATM : आज के समय में ज़्यादातर हर चीज़ डिजिटल हो गई है. हालांकि, भले ही UPI और नेट बैंकिंग जैसी चीज़ों ने हमारी ज़िन्दगी आसान कर दी हो, लेकिन आज भी कई कारणों के चलते हमें कैश की ज़रूरत पड़ती ही है. इसके लिए हम या तो बैंक चले जाते हैं या अपनी लोकेशन के आसपास किसी नज़दीकी एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं.

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे एटीएम के बारे में बताएंगे, जो पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर मौजूद है. अब आप सोच रहे होंगे कि पहाड़ की ऊंची चोटी पर एटीएम कौन लगाता है और ये कहां स्थित है. तो आपको बता दें कि ये एटीएम पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा पर खुंजेरब पास पर बनाया गया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

bbc

ये भी पढ़ें: ये 17 Photos पाकिस्तान के Heeramandi रेड लाइट एरिया की हैं, जिस पर भंसाली बना रहे हैं Web Series

दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम

पाकिस्तान की सीमा पर खुंजेरब पास पर इस एटीएम को बनाया गया है. ये चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर के पास है. ये 15,396 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये एटीएम बर्फ़ से ढके हुए पहाड़ों से घिरा है और 2016 से ऑपरेशनल है. इसी साल दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम होने के चलते इसका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ किया गया.

bbc

सोलर और विंड एनर्जी से चलता है एटीएम

इस एटीएम की ख़ास बात ये है कि ये सोलर और विंड एनर्जी से चलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने ऊंचे पहाड़ों पर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं मिल पाता. इस एटीएम की मेंटेनेंस करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाती. इसके सबसे पास बैंक 82 किमी की दूरी पर मौजूद है, यही से इस एटीएम को रिफ़िल करने के लिए कर्मचारी यहां से निकलते हैं. उन्हें इसमें पैसे डालने के लिए तूफ़ानों और तेज़ बर्फ़ीली हवाओं का सामना करना पड़ता है.

pakwired

ये भी पढ़ें: भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी है लाल क़िला, जानिए इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

बॉर्डर पर तैनात गार्ड्स की सुविधा के लिए बनाया गया ये एटीएम

पाकिस्तान की नेशनल बैंक ने इस एटीएम को मात्र चार महीने में बना दिया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस एटीएम को इतना ऊंचा बनाया क्यों गया है? इसको इतना ऊंचा बनाने का मक़सद यही है कि यहां बॉर्डर पर तैनात गार्ड्स इससे पैसे निकाल सकें. इनके अलावा यहां के स्थानीय लोगों के लिए भी एटीएम की सुविधा है.

bbc

एटीएम के अलावा भी है कुछ ख़ास

खुंजेरब में पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान, खुंजेरब राष्ट्रीय उद्यान भी है. ये भव्य हिम तेंदुओं और लुप्त होने की कगार पर मार्को पोलो भेड़ का घर है. काराकोरम रेंज की गोद में राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले अन्य जानवरों में हिमालयन आइबेक्स, हिमालयन ब्राउन बीयर, तिब्बती भेड़िया, नीली भेड़ और बड़े कान वाले पिका शामिल हैं.

thehighasia
आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?