Pakistan Richest Man Shahzada Dawood Net Worth: दुनिया के सबसे चर्चित जहाज रहे टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में गई टाइटन पनडुब्बी (Titanic Submersible) गायब है. काफ़ी खोजबीन के बाद भी पनडुब्बी का कुछ पता नहीं चल सका है. इसमें कुल 5 लोग सवार थे. गुमशुदा लोगों में से एक पाकिस्तानी- ब्रिटिश बिज़नेसमैन शहज़ादा दाऊद और उनके 19 साल के बेटे सुलेमान भी हैं. (Pakistani tycoon Shahzada Dawood and his son Suleman missing with Titanic submersible)
ऐसे में आइए जानते हैं कितना अमीर है ये पाकिस्तानी बिज़नेसमैन, जिसकी तलाश इस वक़्त अटलांटिक महासागर की गहराइयों में हो रही है- (Who Is Shahzada Dawood)
Titanic Submersible
कौन हैं शहज़ादा दाऊद?
शहज़ादा दाऊद को पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्सियतों में गिना जाता है. 2003 में वो कंग्लोमरेट एन्ग्रो कॉर्पोरेशन के सदस्य बने थे और वर्तमान में उसके वाइसचेयरमैन हैं. कंग्लोमरेट एन्ग्रो कॉर्पोरेशन फर्टिलाइजर्स बनाती है. कराची में इसका हेडक्वाटर है. एंग्रो ग्रुप कृष, पेट्रोकेमिकल्स, दूरसंचार और एनर्जी में इन्वेस्ट करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी के पास साल 2022 के अंत तक 350 बिलियन रुपये का रेवन्यू था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहज़ादा अपनी पत्नी क्रिस्टीन और बच्चों अलीना और सुलेमान के साथ साउथ वेस्ट लंदन में रहते हैं. एक्स्पिडिशन से एक महीने पहले से उनका परिवार कनाडा में रह रहा था. शहजादा अपने परिवार द्वारा शुरू किए गए नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन दाऊद फाउंडेशन के लिए काम करते हैं, इसके साथ ही वो कैलिफोर्निया के रिसर्च ऑर्गनाइजेशन SETI इंस्टिट्यूट के लिए भी काम करते हैं. दाऊद के परिवार ने बताया कि उन्हें अलग-अलग तरह के नैचुरल हैबिटेट को एक्स्लोर करने का शौक़ है.
कितनी है शहज़ादा दाऊद की नेटवर्थ? (Pakistan Richest Man Shahzada Dawood Net Worth)
शहज़ादा ने बकिंघम विश्वविद्यालय से एलएलबी और फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय (अब थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय) से ग्लोबल टेक्स्टाइल मार्केटिंग में एमएससी की पढ़ाई की थी. उन्हें नेटवर्किंंग में माहिर माना जाता है. इसी की बदौलत उन्होंने काफ़ी पैसा कमाया है.
शहज़ादा दाऊद को पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में शुमार किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ क़रीब 136.73 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में ये क़रीब 1121 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें: एडवेंचर के लिए टाइटैनिक मलबा देखने जाना महंगा पड़ा इन 5 अरबपतियों को, जानिए कैसे हुआ ये हादसा