Pakistani Restaurant Named After India : पाकिस्तान अपने नॉन वेज़ फ़ूड आइटम्स के लिए काफ़ी जाना जाता है. यहां के पेशावर, कराची, क़्वेटा, गुजरांवाला, रावलपिंडी व लाहौर शहर ज़बरदस्त नॉन वेज़ ज़ायकों के लिए फ़ेमस हैं. वहीं, यहां की फ़ेमस डिश ‘निहारी’, जिसे ख़ास पेशावरी नाश्ता माना जाता है, चुनिंदा फ़ूड्स स्ट्रीट में सुबह तड़के ही मिलना शुरू हो जाती है. इसके अलावा, सिरी पाए, चिकन-मटन क़बाब, रोस्टेट चिकन, हलीम, बिरयानी, पुलाव आदि व्यंजन भी यहां बड़े चाव से खाए जाते हैं और बेचे जाते हैं.
आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल (Pakistani restaurant named after India)
Indian Chaska : The Taste of Neighbor
Pakistani restaurant named after India : ज़िया तबारक, पाकिस्तान के फ़ेमस फ़ूड ब्लॉगर हैं, जो पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में जाकर वहां के मुख़्तलिफ़ यानी अलग-अलग व्यंजनों से रू-ब-रू कराने का काम करते हैं. उनका Street Food PK नाम से यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वो ब्लॉग्स पोस्ट करते हैं.
इस नाम को रखने की वजह?
Pakistani restaurant named after India : फ़ूड ब्लॉगर ज़िया तबारक ने उनसे पूछा कि इस नाम को रखने की क्या वजह है? सवाल का जवाब देते हुए असलान कहते हैं:
इंडियन फ़ूड है, तो उसकी मुनासफ़त से ये नाम मुझे बेहतर लगा, इसलिए मैंने ये नाम रखा.” वहीं, इसके बाद ज़िया तबारक पूछते हैं कि क्या किसी ने इसका विरोध या एतराज नहीं किया कि भई ऐसा नाम क्यों रखा? तो रेस्तरां के मालिक कहते हैं कि, “जी अभी तक तो किसी ने एतराज नहीं किया.
-असलान
भारत में है ननिहाल
जब ज़िया तबारक पूछते हैं कि ये सब भारतीय डिश आपने बनाना कहां से सीखा, तो असलान कहते हैं, “मेरा ननिहाल भारत के भावनगर, गुजरात में है. मैं वहां 2014 में गया था और ये सभी रेसिपी मैं वहीं से सीख कर आया हूं.”
क्या-क्या मिलता है इस रेस्तरां में?
Pakistani restaurant named after India: इस रेस्तरां में पाव भाजी, वेज-चिकन मोमोज़, खिचड़ी, वड़ा पाव, पालक पनीर, शाही दाल-चावल, पनीर टिक्का व बिरयानी जैसी डिश परोसी जाती हैं. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. इस रेस्तरां के बारे में अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी बात रख सकते हैं.