नया-नया, ताज़ा-ताज़ा अजीबोगरीब ट्रेंड आया है मार्केट में. अपनी बगलों पर लोग बनवा रहे हैं टैटू

Vishu

दुनिया में टैटूज़ को लेकर क्रेज़ पिछले कुछ सालों में काफ़ी बढ़ा है. भारत में भी फ़िल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने शानदार टैटूज़ की वजह से चर्चा में रहे हैं. खास बात ये है कि कई लोग तो टैटू बनवाने के लिए अपने शरीर के किसी हिस्से को नहीं छोड़ रहे हैं. फिर चाहे वो बॉडी का कोई अतिसंवदेनशील हिस्सा ही क्यों न हो.

इंस्टाग्राम पर आजकल ऐसा ही एक अजीबोगरीब ट्रेंड वायरल हो रहा है. #Armpitttaoo हैशटैग के साथ ही लोग अपनी बगलों में बने टैटूज़ का शो ऑफ़ कर रहे हैं.

यकीनन किसी बॉस्केटबॉल प्लेयर या वॉलीबॉल खिलाड़ी पर ये टैटूज़ काफ़ी शानदार दिखेंगे, लेकिन कोई आम शख़्स कैसे अपने इन टैटूज़ को दिखाएगा, ये बात समझ से परे है. लेकिन फ़िर अजीबोगरीब ट्रेंड वैसे भी समझ से परे ही होते हैं. पर आप सोचना छोड़िए और दे इन ट्रेडिंग टैटूज़ का मज़ा. 

इनमें से कुछ टैटूज़ वाकई मज़ेदार हैं, लेकिन क्या आप शरीर के इस बेहद संवेदनशील हिस्से पर टैटू बनवाने की दर्द भरी प्रक्रिया के जोखिम से गुज़र सकते हैं? 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका