सिक्किम के इस छोटे से गांव में आपको दूर-दूर तक प्लास्टिक नहीं दिखेगी और ये हमारे लिए बड़ी सीख है

Maahi

नॉर्थ ईस्ट हमेशा से ही अपनी ख़ूबसूरती लिए जाना जाता है. ख़ूबसूरती के मामले में नॉर्थ ईस्ट का सिक्किम राज्य दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने-फिरने जाते हैं. पर्यटन ही यहां के लोगों की आय का एकमात्र स्रोत है. ऐसे में सिक्किम के लोग पर्यटकों को लेकर काफ़ी जागरूक भी रहते हैं.  

traveltriangle

इन दिनों सिक्किम का एक छोटे सा गांव लाचुंग, प्लास्टिक से बचने को लेकर दुनिया को इसकी सीख दे रहा है.  

east

दरअसल, लाचुंग गांव के लोगों की आय का एकमात्र स्रोत पर्यटन है. इसलिए इस गांव के लोग पर्यावरण की समस्या को लेकर पूरी तरह जागरूक हैं. खासकर पर्यटकों द्वारा फैलाए जाने वाले कूड़े को लेकर गांव के लोग काफ़ी सतर्क रहते हैं. अगर किसी पर्यटक से प्लास्टिक की पानी की बोतल मिलती है तो उसे 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ता.  

indiatimes

लाचुंग के निवासी पर्यटकों को डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक की बोतल के साथ गांव के अंदर एंट्री न करने की विनम्र अपील करते हैं. यहां जगह-जगह बोर्ड लगे हुए हैं, जिनमें पर्यटकों से अपील की गई है कि वो अपने साथ में कूड़ा फैलाने वाला प्लास्टिक न रखें.  

indiatimes

गांव की सीमा पर ‘लाचुंग और लाचेम आने वाले सभी पर्यटक अपने साथ प्लास्टिक की पानी की बोतल न लाएं. इधर ही फेंक कर जाना पड़ेगा’. इस तरह के बोर्ड देखे जा सकते हैं.  

indiatimes

गांव के कुछ लोग पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों, टैक्सी ड्राइवरों और हॉकरों को भी कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक करते हैं. इस गांव के लोग अन्य लोगों के लिए इसलिए भी रोल मॉडल की तरह हैं क्योंकि इन लोगों ने सरकार द्वारा लगाए गए साईन बोर्ड का पालन किया.  

indiatimes

पर्यावरण के प्रति लोगों की इस शानदार पहल के चलते ही लाचुंग और लाचेम गांव प्लास्टिक कचरे से कोसों दूर हैं. यहां की साफ़-सुथरी नदियां, पहाड़ और मैदान पर्यटकों को खूब भाते हैं. यही कारण है कि सिक्किम की ट्रिप पर जाने वाले अधिकतर पर्यटक लाचुंग और लाचेम जाना नहीं भूलते.  

nitworldwideholidays

इस शानदार पहल के बाद तो यही कहा जा सकता है कि प्लास्टिक बोतल को पूरी तरह से बैन करने वाला लाचुंग भारत का पहला गांव है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका