Pepsi ने 14 साल बाद बदला अपना Logo, जानिये इससे पहले कितनी बार बदला है पेप्सी का ‘लोगो’

Maahi

Pepsi New Logo: एक दौर था जब मेहमानों के आने पर सबसे पहले चाय (Tea) पेश की जाती थी, लेकिन आज पेप्सी (Pepsi) का ज़माना है. अमेरिकन कंपनी PepsiCo आज पूरी दुनिया में अपनी सॉफ़्ट ड्रिंक्स के लिए मशहूर है. PepsiCo कंपनी द्वारा निर्मित पेप्सी (Pepsi) एक कार्बोनेटेड सॉफ़्ट ड्रिंक है. सन 1893 में कालेब ब्रैडम (Caleb Bradham) ने इसे ब्रैड ड्रिंक (Brad’s Drink) के रूप में पेश किया था. इसके बाद सन 1898 में नाम इसका बदलकर पेप्सी-कोला (Pepsi-Cola) कर दिया गया, जबकि सन 1961 में इसे पेप्सी (Pepsi) दिया गया.

ये भी पढ़िए: जानिए कहां है वो Secret Vault जिसमें क़ैद है Coca Cola का 136 साल पुराना सीक्रेट फ़ॉर्मूला

Pepsiborninthecarolinas

पेश है Pepsi का नया Logo

आज पेप्सी (Pepsi) का ज़िक्र इसलिए भी किया जा रहा है. क्योंकि दुनिया की नंबर 1 सॉफ़्ट ड्रिंक कंपनी Pepsi ने 14 साल बाद ग्लोबली अपने Logo और Visual Identity System में बदलाव किया है. कंपनी साल 2024 में उत्तरी अमेरिका में ग्लोबल तौर पर इसे नए रूप में पेश करेगी. Pepsi ने ये बदलाव भविष्य को ध्यान में रखकर किए हैं. इससे पहले भी Pepsi कई बार अपना Logo बदल चुकी है.

Usatoday

इस ख़ास मौके पर PepsiCo के SVP & Chief Design Officer Mauro Porcini ने कहा कि, ‘हमने भविष्य की पीढ़ियों को अपने ब्रांड की विरासत से जोड़ने के लिए नई ब्रांड पहचान तैयार की है, जो कंपनी परंपरा के साथ हमारे बोल्ड विजन को संकेत देने के लिए है. पेप्सी का नया Logo और Visual Identity System 125 साल पुराने इस ब्रांड की विरासत को श्रद्धांजलि देता है.

Linkedin

क्या है नये Logo की ख़ासियत?

पेप्सी (Pepsi) का नया Logo कई मायने में ख़ास है. कंपनी ने इसे ग्लोबल तौर पर पेश किया है. ‘पेप्सी ग्लोब’ और ‘वर्डमार्क’ वाला ये Logo पेप्सी की ब्रांडिंग पर ज़ोर देता है. क्लासिक पेप्सी कलर के विपरीत इस बार Logo पर इलेक्ट्रिक ब्लू और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है. मॉडर्न, कस्टम टाइपफ़ेस ब्रांड के आत्मविश्वास और मानसिकता को दर्शाता है.

Thedieline

चलिए जानते हैं इससे पहले पेप्सी (Pepsi) कब-कब अपना Logo जारी किया था-

PepsiCo यानि Pepsi ब्रांड का पहला Logo सन 1898 में जारी किया गया था, जो 1904 तक रहा. इसके बाद दूसरा Logo 1905 से 1949 तक. तीसरा Logo 1950 से 1986 तक. चौथा Logo 1987 से 1997 तक, पांचवां Logo 1998 से 2007 तक, छठा Logo 2008 से 2022 जारी रहा. जबकि कंपनी ने अपनी 125 वीं वर्षगांठ के मौके 2023 में अपना 7वां Logo जारी किया है.

Arabianbusiness

पेप्सी (Pepsi) आज Diet Pepsi, Pepsi Twist, Pepsi Lime, Pepsi Wild Cherry, Crystal Pepsi, Caffeine-Free Pepsi, Pepsi-Cola Made with Real Sugar, Pepsi Vanilla, Pepsi Zero Sugar, Pepsi Max और Nitro Pepsi वैरिएंट में आती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका