लोग वहां तक धूप पहुंचा रहे हैं, जहां तक रौशनी का तिनका भी नहीं पहुंचता. अजीब ट्रेन्ड आया सामने

Sanchita Pathak

अजीबो-ग़रीब ट्रेन्ड की दुनिया में एक और नया ट्रेन्ड आया है. Ra on Earth नामक Instagram यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 3 पुरुष पैर उठाकर धूप सेंकते दिख रहे हैं. 

इस प्रैक्टिस में पैर उठाकर Butt Hole को धूप यानी विटामिन डी दिया जाता है. Ra के मुताबिक़, बट और वैजाइना को धूप लगाने कि ये एक पुरानी Taoist प्रैक्टिस है. इसके बहुत से लाभ हैं, इससे इंसान का एनर्जी लेवल ठीक रहता है, सेक्शुअल एनर्जी से अच्छी कनेक्शन बनती और लोगों की क्रिएटिविटी भी बढ़ती है!


Ra का ये भी कहना है कि पूरे दिन कपड़ों में धूप लेना और इस तरह सिर्फ़ 30 सेकेंड धूप लेना बराबर है.  

इसके बाद Wellness Influencer, Metaphysical Megan का भी एक पोस्ट वायरल हुआ है. 

Megan की फ़ोटो तब और वायरल हुई जब एक शख़्स ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर डाला. 

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका