यहां हम लोग फ़्राइड राइस और गोभी मंचूरियन खा-खा कर बोर हो रहे हैं, उधर फ़िरंगियों को अब पता चला है कि ये भी एक खाना है.
PETA के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे अलग-अलग तरीके से ‘Vegan Cauliflower Wings’ पका सकते हैं.
मतलब ये तो हद ही हो गई, इतने साल से हम गोभी मंचूरियन खा-पका रहे हैं, ये हमारे चौक-चौराहे पर ठेले पर बिकता है और तुम लोग इसमें ‘Vegan’ लगा कर इसे फ़ैंसी बना दोगे!
गोभी मंचूरियन को Vegan Cauliflower Wings बोल कर सिर्फ़ इसे महंगा करने का प्लान है!
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ मेरा दिमाग चटका हुआ है, सब ऐसा ही बोल रहे हैं.
हो गया, हमारे खाने का नाम कोई और नहीं बदलेगा, उसके लिए हमने योगी जी को चुन रखा है.