Then Vs Now: इन 10 तस्वीरों में देखिये कितना बदल चुके हैं आपके स्टार पत्रकार

Akanksha Tiwari

पिछले कुछ दशकों में पत्रकारिता जगत में काफ़ी बड़े-बड़े बदलाव आये हैं. समय बदला और पत्रकारों का पत्रकारिता करने का तरीक़ा भी बदल गया. यही नहीं, बदलाव के दौर में जर्नलिस्ट के रहन-सहन का तरीक़ा भी बदला है. आज अगर बीते समय की तस्वीरें देखो तो लगता है कि हमारे स्टार जर्नलिस्ट कितना बदल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं टीवी के वो 5 तेज़-तर्रार पत्रकार जो YouTube के ज़रिये अपनी आवाज़ उठा रहे हैं  

कुछ इंडियन जर्नलिस्ट में तो ग़ज़ब का बदलाव आया है. पत्रकारों की पुरानी फ़ोटोज़ उनकी मेहनत की निशानी भी है. जिन्हें देख कर साफ़ पता चलता है कि इन्होंने मीडिया में जगह बनाने के लिये काफ़ी मेहनत की है.

चलिये देखते हैं कि बीते सालों में कितना बदल गये हैं हमारे और आपके चहेते स्टार एंकर:

ये भी पढ़ें: हिंदी पत्रकारिता आज जिस दौर में है उसके लिए सिर्फ़ पत्रकार ही नहीं, बल्कि दर्शक भी ज़िम्मेदार हैं  

1. सुधीर चौधरी

सुधीर चौधरी को देख कर लगता है कि वो ग़लत प्रोफ़ेशन में आ गये हैं.  

2. रजत शर्मा 

कभी दूसरे चैनल्स के लिये एंकरिंग करने वाले रजत शर्मा अब अपना चैनल चला रहे हैं, जो कि बहुत बड़ी बात है. 

3. बरखा दत्ता

कौन कहेगा कि कुछ सालों पहले तक बरखा दत्ता ऐसी दिखती थीं, वैसे बाल उनके आज भी वैसे ही हैं.

4. राजदीप सरदेसाई 

समय ने राजदीप सरदेसाई को भी बहुत बदल दिया है.

5. अर्णब गोस्वामी

अर्णब गोस्वामी जब तक Times Now के साथ जुड़े हुए थे, तब तक उनके काफ़ी चाहने वाले थे.

6. अंजना ओम कश्यप

अंजना ओम कश्यप आज पत्रकारिता जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके लिये हर किसी की अलग राय हो सकती है, लेकिन ये सच है कि यहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफ़ी मेहनत की है.

7. अजीत अंजुम 

अजीत अंजुम मीडिया जगत के तेज़तर्रार पत्रकारों में आते हैं, जो बड़े-बड़े नेताओं से तीख़े सवाल करने में कभी झिझकते.

8. श्वेता सिंह  

श्वेता सिंह को फ़ीमेल अनिल कपूर कहना ग़लत नहीं होगा. पता नहीं कौन सी जड़ी-बूटी खाती हैं, जो आज तक वैसी ही यंग दिखती है.

9. दीपक चौरासिया 

कारगिल युद्ध के समय दीपक चौरासिया की दमदार रिपोर्टिंग ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा और इसके बाद उनकी पत्रकारिता की मिसाल दी जाने लगी.

10. रवीश कुमार

रवीश कुमार मीडिया के मशहूर और मेहनती पत्रकार हैं. ‘रवीश की रिपोर्ट’ देख कर ही कई लोग मीडिया में आने के लिये प्रेरित हुए.

देखा न समय और मेहनत ने इन पत्रकारों को कहां से कहां पहुंचा दिया. किसी ने सही कहा है कि समय से बलवान कोई नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे