अहिल्यानगरी के नाम से मशहूर इंदौर, देश के प्रमुख शहरों में से एक है. इस शहर का इतिहास बेहद पुराना है. मुगलों से लेकर मराठाओं तक ने इस शहर पर राज किया है. आज भी इंदौर में आपको इसके असंख्य सबूत मिल जायेंगे. मुगलों और मराठाओं की यही निशानियां आज इस शहर की पहचान बन चुके हैं. मुगलों, मराठाओं और अंग्रेज़ों की छाप वाले इस शहर में केवल क़िले, महल और मंदिर ही नहीं, बल्कि कई गिरिजाघर (चर्च) भी हैं.
आज चलिए आंखों से ही उनकी सैर करते हैं-