दुनिया में हर परिस्थिति में केवल दो तरह के लोग पाए जाते हैं. किसी को झूले पर चढ़ने में मज़ा आता है तो किसी की डर से चीख निकल जाती है, कोई कैमरा देखते ही पोज़ करने लग जाता है तो कोई फ़ोटो खिंचाने से दूर भागता है, किसी को हमेशा समय पर कहीं पहुंचना होता है तो कोई हमेशा लेट हो जाता है.
आइये जानते हैं कैसी हैं इनकी दुनिया:
1. किसी को इंसान ज़्यादा पसंद होते हैं तो किसी को जानवर.
2. रॉलरकोस्टर पर भी चढ़ने वाले भी 2 तरह के लोग होते हैं.
3. वैज्ञानिक भी दो तरह के होते हैं.
4. हर किसी की मित्रमंडली में भी दो तरह के दोस्त होते हैं.
5. स्कूल के पहले दिन भी 2 तरह के बच्चे होते हैं.
6. घर-घर में दोनों तरह लोग होते हैं.
7. 2 तरह के IT प्रोफ़ेशनल.
8. क्रिएटिविटी के मामले में भी 2 तरह के लोग होते हैं.
9. एक जो काम को बाद के लिए छोड़ देते हैं, वहीं दूसरे जो उसको झट-पट निपटा लेते हैं.
10. सामान रखने का ढंग भी अलग-अलग होता है.
11. हर कोई सोचता है कि उसका तरीक़ा सही है.
12. ये कंप्यूटर स्क्रीन भी बता रही है कि लोग 2 सिर्फ़ तरह के होते हैं.
13. पढ़ने का स्टाइल भी अलग-अलग.
14. एक को कैमरे से प्यार, तो दूसरे को कोई मतलब नहीं.
15. क्रिसमस ट्री सजाने वाले भी 2 तरह के लोग होते हैं.
आप किस केटेगरी में आते हैं?