Pice Hotels in Kolkata in hindi: भारत के इतिहात की कई महत्वपूर्ण कड़ियां कोलकाता शहर से जुड़ी हैं, जिसके बैग़र भारत का अतीत अधूरा है. ये शहर भारत की राजधानी रह चुका है और अंग्रेज़ी हुकूमत का एक महत्वपूर्ण गढ़ था. एक ऐतिहासिक शहर होने की वजह से यहां आपको भारतीय इतिहास की कई चीज़ें दिख जाएंगी, जिसमें आकर्षक इमारतों से लेकर पुरानी दुकानें तक शामिल हैं. इस कड़ी में आज हम कोलकाता के Pice Hotels के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आज की आसमान छूती महंगाई के दौर में 3 रुपये (Hotel in Kolkata which serves food for three rupees) में भरपेट भोजन मिल जाएगा.
आइये, आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कोलकता के Pice Hotels के बारे में.
क्या हैं ये Pice Hotels?
British era hotel in kolkata in Hindi: ये कोई एक होटल नहीं हैं, बल्कि कोलकाता शहर में बचे अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान को वो होटल हैं जहां आज भी बहुत ही सस्ते में भरपेट खाना मिल जाता है. मतलब इतना सस्ता कि अगर आपके जेब में तीन रुपये हैं, तो आप यहां भात और झोल खाकर पेट भर सकते हैं.
BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की राजधानी के आसपास के कई रेस्तरां (Pice Hotels) एक समय में घर से परेशान प्रवासी कामगारों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराते थे, जिसमें अब कुछ ही बचे हैं.
होटल सिद्धेश्वरी आश्रम (Hotel Sidheshwari Ashram)
Hotel in Kolkata which serves food for three rupees: इसमें एक Hotel Sidheshwari Ashram भी है, जो कोलकाता की Sir Stuart Hogg Market के पास मौजूद है. जानकारी के अनुसार, इस होटल की स्थापना 1928 में Khudiram Sarkar नाम के एक शख़्स द्वारा की गई थी और तब से ये होटल ग़रीब मज़दूरों से लेकर बड़े-बड़े दफ़्तरों में काम करने वालों को सस्ते में खाना उपलब्ध करा रहा है.
ये होटल अपने ख़ास “कोबीराजी झोल” के लिए जाना जाता है, जो कि एक फ़िस करी है, जिसे केला, आलू, पपीता और बहुत की कम तेल के साथ तैयार किया जाता है. मछली की बहुत सारी डिश आपको यहां मिल जाएगी, इसके अलावा यहां की चटनियां भी फ़ेमस हैं. यहां बैठकर खाने की भी व्यवस्था है यानी आप आराम से इस पुराने होटल में खाने का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देश के अलग-अलग हिस्सों में बनने वाले दाल के इन 8 पकवानों के बारे में जानकर मुंह में पानी आ जाएगा
स्वाधीन भारत हिंदू होटल (Swadhin Bharat Hindu Hotel)
ये भी एक Pice Hotel है, जो कोलकाता की College Street में मौजूदू है. जानकारी के अनुसार, इस होटल की स्थापना 1927 में Man Gobindo Ponda नाम के एक शख़्स द्वारा की गई थी. यहां आपको 28 तरह की शुद्ध शाकाहारी डिश खाने को मिल जाएंगी.
जगन्नाथ आश्रम होटल (Jagannath Ashram Hotel)
Pice Hotels in Kolkata in hindi: 1952 में स्थापित ये Pice Hotel भी College Street में मौजूद है. यहां आपको मज़ूदरों से लेकर स्टूडेंट और दफ़्तरों में काम करने वाले कर्मचारी खाने का आनंद उठाते दिख जाएंगे.
पारबती होटल (Parbati Hotel)
Hotel in Kolkata which serves food for three rupees: ये Pice Hotel फ़िश लवर के लिए जाना जाता है. यहां आपको 10 से ज्यादा फ़िश आइटम मिल जाएंगे. Jadu Babur bazaar (Bhowanipur) में मौजूद ये होटल 1960 में स्थापित किया था और तब से आज तक ये कम क़ीमतों पर स्वादिष्ट भोजन सर्व करने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हरीसा: सर्दियों में बनने वाली कई शताब्दी पुरानी ख़ास कश्मीरी डिश, बनने में लगते हैं 14-16 घंटे