ये 15 तस्वीरें साबित करती हैं कि समय की ताक़त के आगे इंसान क्या किसी भी चीज़ का कोई वजूद नहीं

Nripendra

समय को मुल्यवान कहा गया है, क्योंकि ये एक बार गया, तो वापस नहीं आता और ये किसी के लिए नहीं रुकता. वहीं, समय से जुड़ी हक़ीक़त ये भी है कि इससे बलवान और कोई नहीं होता. ये बड़े से बड़े भावनात्मक जख़्म को भर सकता है और किसी भी मजबूत चीज़ पर अपनी छाप या निशान (Endless Power of Time) छोड़ सकता है. वहीं, हम गौर करें या न करें, लेकिन समय तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. 

कभी-कभी सालों पुरानी घटनाओं को याद करके ऐसा महसूस होता है कि ये हाल फिलहाल की हैं, लेकिन हक़ीक़त ये है कि समय उस चीज़ को सालों पहले पीछे छोड़ चुका है और रह गईं हैं, तो बस उसकी याद या उसके निशान. आइये, इसी क्रम में हम आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें जो समय की ताक़त (Endless Power of Time) और उसकी रफ़्तार को साफ़ बयां कर रही हैं.  

आइये, अब सीधे नज़र डालते हैं उन तस्वीरों पर जो समय की ताक़त (Endless Power of Time) को साफ़ दिखा रही हैं. 

1. समय की ताक़त ने लकड़ी के इस फ़्लोर का रंग ही बदल डाला. 

scientificmindset

2. ये तस्वीर बता रही है कि समय हर चीज़ पर अपनी छाप छोड़ देता है. 

scientificmindset

3. लंबे समय से बिछी ये कारपेट अपने पुराने होने का साफ़ सबूत दे रही है. 

scientificmindset

4. ये Leaning Tower of Pisa (इटली) की संगमरमर की सीढी है, जो समय के साथ कुछ ऐसी होगी गई है. ये टावर 1372 में बनकर तैयार हुआ था. अब आप सोच सकते हैं कि कितने लोग इस पर चढ़कर गए होंगे. 

scientificmindset

5. ये पैरों के छाप एक मोंक के हैं, जो सालों से एक ही जगह पर प्रार्थना करते आए हैं. 

metro.co.uk

6. समय का एक लंबा चक्र इन सिक्कों के ज़रिए देखा जा सकता है. 

scientificmindset

ये भी देखें : दुनिया भर की 25 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे, ‘वाकई अब सब कुछ बदल गया है’

7. सालों से इस पोल पर Flyers चिपकाए जा रहे हैं.  

scientificmindset

8. ये बैंक कितनी पुरानी है ये इसके मार्बल फ़्लोर से पता लगाया जा सकता है. 

scientificmindset

9. ये एक सैलून का फ़्लोर है, जिसका छूटा हुआ रंग समय की ताक़त को साफ़ दिखा रहा है. 

ebaumsworld

10. एक पुराना चम्मच. 

ebaumsworld

11. ये तस्वीर बता रही है कि समय के आगे मजबूत से मजबूत चीज़ भी नहीं टिकती. 

ebaumsworld

12. 20 साल पुराना टेबल टेनिस का बोर्ड. 

ebaumsworld

ये भी देखें : इन 18 दुर्लभ तस्वीरों में देखिए ‘टोक्यो’ का इतिहास, जानिए कितना बदल चुका है ये शहर

13. न जाने कितनी मोमबत्तियां यहां जलाई गई होंगी. 

ebaumsworld

14. सालों तक अगर एक ही सेविंग ब्रश इस्तेमाल किया जाए, तो ब्रश की क्या हालत होगी देख लीजिए. 

everydaymonkey

15. समय हर ताक़तवर चीज़ पर छाप छोड़ देता है. 

everydaymonkey

तो दोस्तों देखा आपने, समय कितना शक्तिशाली (Endless Power of Time) होता है. ये सभी तस्वीरें आपको कैसी लगीं हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. वहीं, अगर आप इस विषय पर कुछ कहना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स की मदद ले सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका