दुनियाभर की वो 11 जगहें, जिनके नाम हमारे देश के प्रतिभाशाली लोगों के नाम पर रखे गए हैं

Kratika Nigam

Places Around The World: भारत विविधताओं और प्रतिभाओं का देश है. यहां पर ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के चलते देश ही नहीं पूरी दुनिया पर अपना परचम लहराया है. क्षेत्र चाहे साहित्य हो या सिनेमा, विज्ञान हो या राजनीति सभी अपने क्षेत्रों के सिकंदर हैं. भारतीयों की इसी विशेषता के चलते वो विदेशों में भी उतने ही लोकप्रिय हैं, जितने अपने देश में, उनकी प्रतिभा को सम्मानित करते हुए विदेशों में कई जगह हैं जो उनके नाम पर हैं.

Image Source: forbes

ये भी पढ़ें: India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत

आइए, भारत के बाहर ऐसी 11 जगहों के बारे में जानते हैं, जिनका नाम भारतीयों के नाम पर रखा गया है (Places Around The World):

1. भगत सिंह चौक, लाहौर, पाकिस्तान

जिस स्थान पर भगत सिंह को फाँसी दी गई थी, उसे अब शादमान चौक के नाम से जाना जाता है, जिसे पहले क्रांतिकारी भारतीय भगत सिंह के नाम पर ‘भगत सिंह चौक’ नाम दिया गया था.

Image Source: wikimedia

2. द्वारकानाथ कोटनिस स्टैच्यू, Shijiazhuang, चीन

द्वारकानाथ शांताराम कोटनिस उन 5 भारतीय चिकित्सकों में से एक थे, जिन्हें 1938 में द्वितीय चीन-जापानी युद्ध के दौरान चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा चीन भेजा गया था. चीनियों द्वारा उनका व्यापक सम्मान किया जाता है. यही कारण है कि Shijiazhuang शहर में शहीद स्मारक पार्क का एक पूरा दक्षिण भाग, जो पर्यटकों के प्रमुख आकर्षणों में से एक है, डॉ. कोटनिस को समर्पित है. यहां उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है.

Image Source: amazonaws

3. गावस्कर प्लेस, न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड की राजधानी Wellington में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम पर एक सड़क का नाम ‘गावस्कर प्लेस’ रखकर उन्हें सम्मान दिया है. दिलचस्प बात ये है कि जिस इलाक़े में ये गली है उसका नाम खंडाला है. ऐसा लगता है कि न्यूज़ीलैंड भारत से काफ़ी प्रभावित है!

Image Source: imgci

4. राज कपूर क्रिसेंट, कनाडा

महान फ़िल्म अभिनेता और भारत के Showman के नाम पर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक सड़क का नाम रखा गया है. इसे राज कपूर क्रीसेंट कहा जाता है.

Image Source: twimg

ये भी पढ़ें: डरावना मंज़र और रिस्की रास्ते… भारत की इन 12 जगहों पर कमज़ोर दिल वाले ना ही जाएं तो अच्छा 

5. जवाहरलाल नेहरू स्क्वायर, मास्को, रूस

भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने USSR की प्रशंसा की और वो उस देश में काफ़ी लोकप्रिय हैं. मॉस्को के Vernardsky Prospekt में एक जवाहरलाल नेहरू स्क्वायर है. इसे ‘जा स्क्वायर’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि रूसियों के लिए उनका नाम लेना थोड़ा मुश्किल है.

Image Source: twimg

6. रबींद्रनाथ टैगोर स्ट्रीट, बर्लिन, जर्मनी

लेजेंडरी बंगाली कवि रबींद्रनाथ टैगोर ने तीन बार जर्मनी का दौरा किया, जहां उन्होंने 1926 में अपने बर्लिन वाले घर में 20वीं सदी के वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन से मुलाकात की. Tel Aviv में स्थित इस सड़क का नाम इस रबींद्रनाथ टैगोर स्ट्रीट रखा गया, जो आइंस्टीन के नाम पर बनी सड़क को काटती है.

Image Source: tosshub

7. इंदिरा गांधी स्ट्रीट, तंज़ानिया

Nicosia में भारत का उच्चायोग है, जो Cyprus में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधित्व है. इसके बाद, यहां की सड़क का नाम भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री, इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है. इसके अलावा, Dar es Salaam, तंज़ानिया में एक इंदिरा गांधी स्ट्रीट और भी है.

Image Source: cdrst

8. स्वामी विवेकानंद वे, शिकागो, USA

1893 में शिकागो में धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया गया ऐतिहासिक भाषण किसे याद नहीं होगा, जिस पर आज भी भारतीयों को गर्व कराता है, उनके सम्मान में शिकागो में उनके नाम पर एक सड़क का नाम रखा गया, जिसे स्वामी विवेकानंद मार्ग कहा जाता है.

Image Source: blogspot

9. महात्मा गांधी रोड, नीदरलैंड

भारत के लगभग हर शहर में महात्मा गांधी रोड है और अहिंसा पर ज़ोर देने वाला महात्मा गांधी देश के साथ ही विदेशों में भी काफ़ी लोकप्रिय हैं. इसलिए नीदरलैंड, अमेरिका, जर्मनी, फ़िलीपींस, ईरान, कनाडा और कई अन्य देशों में उनके नाम पर कई सड़कें हैं.

10. Mt. Sinha, Antarctica

संयुक्त राज्य अमेरिका ने अंटार्कटिका में एक पर्वत का नाम भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक अखौरी सिन्हा के सम्मान में Mt. Sinha रखा, जिन्होंने पशु आबादी के बारे में महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करने वाले जैविक अनुसंधान अभियान का नेतृत्व किया था.

Image Source: tosshub

11. ए आर रहमान स्ट्रीट, कनाडा

लेजेंडरी म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर ए. आर. रहमान ऑस्कर जीत चुके हैं. ये न केवल भारत में बल्कि, विदेशों में भी लोकप्रिय हैं. कनाडा के ओंटारियो में इन्हें सम्मानित करते हुए एक सड़क का नाम ‘अल्लाह-रखा रहमान सेंट’ रखा गया है.

Image Source: intoday

भारत प्रतिभाओं से धनी देश है.

आपको ये भी पसंद आएगा
वो घटना, जब ‘तख़्तापलट’ की अफ़वाह पर सैम मानेकशॉ ने दिया था तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को जवाब
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
दुनिया के इन 12 देशों की पहली महिला प्रधानमंत्री, जो विश्व के लिए एक मिसाल हैं 
कंगना रनौत का ‘इमरजेंसी’ लुक देख लिए, अब इंदिरा गांधी के अवतार में इन 8 एक्ट्रेस को भी देखिए
क़िस्सा: जब फ़िरोज़ गांधी ने अपने ससुर जवाहरलाल नेहरू सरकार के ‘LIC घोटाले’ को किया था बेनकाब
क़िस्सा: जब इंदिरा गांधी की वजह से महारानी गायत्री देवी को कुछ दिन तिहाड़ जेल में बिताने पड़े थे