मराठाओं के शहर पुणे की ये 6 जगहें जो आपको पेशवाओं की जीवन गाथा की झलक देंगी

Ishi Kanodiya

पुणे शहर आज भी मराठा साम्राज्य की विरासतों को गर्व से अपने में समेटे हुए है. मराठाओं द्वारा नियुक्त पेशवाओं ने इस शहर पर लंबे राज किया था. आज भी आप पुणे शहर में पेशवाओं की वीरता को महसूस कर सकते हैं. आइए आपको आज शहर की उन जगहों पर घुमा कर लाते हैं जो पेशवाओं की कहानी गढ़ती हैं.

1. शनिवार वाड़ा  

deccanherald

शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक ‘शनिवारवाड़ा’ 1732 में प्रथम पेशवा बाजीराव द्वारा बनवाया गया था. हालांकि, 1828 में लगी आग में ये 7 मंज़िला इमारत काफ़ी नष्ट हो गई थी. शनिवारवाड़ा की वास्तुकला आज भी पेशवा शासकों की समृद्धि को दर्शाता है. 

2. कसबा गणपति मंदिर 

wikimedia

1630 में रानी जीजाबाई भोंसले अपने 12 वर्ष के पुत्र शिवाजी को साथ लेकर पुणे पहुंची. एक दिन जीजाबाई को अपने घर के पास भगवान गणेश की एक मूर्ति मिली और उन्होंने वो एक मंदिर का निर्माण करवा दिया. जिसे आज प्रसिद्ध ‘श्री कसबा गणपति मंदिर’ के रूप में जाना जाता है. पेशवा भी गणपति जी को बहुत मानते थे.

3. महादजी शिंदे छत्री 

thewanderer

ये स्मारक 18वीं सदी के सैन्य नेता महादजी शिंदे को समर्पित है. महादजी शिंदे पेशवाओं के तहत मराठा सेना के कमांडर-इन-चीफ़ थे. उन्हें मराठा पुनरुत्थान के स्तंभों में से एक माना जाता था. येस्मारक उनके दाह संस्कार का स्थल है.

4. विश्रामबाग वाड़ा 

whatshot

ये पेशवा बाजीराव द्वितीय का निवास स्थान है. क़रीब 20,000 वर्ग फ़ुट में फैली ये हवेली अपने आलीशान प्रवेश द्वार और नक्काशीदार लकड़ी के काम के साथ बालकनी के लिए प्रसिद्ध है.

5. नाना वाड़ा  

thepunekar

‘नाना वाड़ा’ 1780 में पेशवाओं के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नाना फड़नवीस द्वारा बनाया गया था. लकड़ी की रेलिंग के साथ बालकनियां, सरू के आकार के स्तंभ और गुंबद के आकार की छत. इस वाड़ा की वास्तुकला कोलोनियल पीरियड से काफ़ी प्रभावित है.

6. तांबड़ी जोगेश्वरी मंदिर 

twitter

ये मंदिर पुणे में सबसे पुराना माना जाता है. 1636 में देवी के आशीर्वाद के साथ, शिवाजी महाराज ने अपनी मां जीजाबाई के साथ मंदिर के सामने की भूमि को ‘सुनहरी हल’ से जोता और पुणे शहर की नींव रखी थी. दश्हरे के मौक़ों पर यहां देवी को पालकी में बिठाकर जुलूस निकलने के बाद उनकी पूजा की जाती है, जो पेशवाओं द्वारा शुरू की गई एक परंपरा थी जिसे पुणे में आज भी निभाया जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे