ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का ये पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. पर क्या आप जानते हैं, रथ यात्रा का ये पर्व विदेशों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है? चलिए आज आपको उन देशों के बारे में भी बता देते हैं, जहां भारत की तरह ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.
1. सैन फ़्रैंसिस्को- अमेरिका
आज से 52 साल पहले 1967 में यहां पहली बार रथ यात्रा निकाली गई थी. तब से हर साल इसे मनाया जा रहा है.
2. डरबन- दक्षिण अफ़्रीका
यहां पर 1988 में रथ यात्रा निकालने की शुरुआत की गई थी. रथ यात्रा के दौरान कई सांस्कृतिक झांकियां भी देखने को मिलती हैं.
3. प्राग- चेक गणराज्य
प्राग में हर साल 40 फ़ीट के रथ के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.
4. रोम- इटली
1981 में इटली के Viareggio के Tuscan शहर में पहली रथ यात्रा निकाली गई थी.
5. मॉस्को- रूस
यहां पर भी रथ यात्रा निकालने का चलन है. यहां पर भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने -20 डिग्री सेल्सियस पर भी रथ यात्रा निकाली थी.
6. भक्तपुर- नेपाल
यहां काठमांडू और भक्तपुर में रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. कहते हैं कि काठमांडू में भगवान जगन्नाथ के कई मंदिर साल 2015 के विनाशकारी भूकंप में बच गए थे.
7. ब्रिसबेन- ऑस्ट्रेलिया
ब्रिसबेन में भी हर साल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों की यहां धूम रहती है.
8. ऑकलैंड- न्यूज़ीलैंड
ऑकलैंड में भी गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इस दौरान सभी भक्त नाचते-गाते ईश्वर की भक्ति में मगन दिखाई देते हैं.
9. फ़्लोरिडा- अमेरिका
रथ यात्रा के दिन फ़्लोरिडा के Beaches को रंगों और फूलों से सजाया जाता है. इस दौरान मंत्रों के उच्चारण में भक्त भगवान की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं.
10. लंदन- इंग्लैंड
यहां के Trafalgar Square पर हर साल धूम-धाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.
इससे पता चलता है कि भगवान जगन्नाथ के भक्त पूरी दुनिया में मौजूद हैं.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.