भारत ही नहीं, बल्कि इन 10 देशों के कई शहरों में भी बड़े ही धूम-धाम से निकाली जाती है रथ यात्रा

J P Gupta

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का ये पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. पर क्या आप जानते हैं, रथ यात्रा का ये पर्व विदेशों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है? चलिए आज आपको उन देशों के बारे में भी बता देते हैं, जहां भारत की तरह ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. 

1. सैन फ़्रैंसिस्को- अमेरिका 

sf.funcheap

आज से 52 साल पहले 1967 में यहां पहली बार रथ यात्रा निकाली गई थी. तब से हर साल इसे मनाया जा रहा है. 

2. डरबन- दक्षिण अफ़्रीका 

iskconnews

यहां पर 1988 में रथ यात्रा निकालने की शुरुआत की गई थी. रथ यात्रा के दौरान कई सांस्कृतिक झांकियां भी देखने को मिलती हैं.  

3. प्राग- चेक गणराज्य 

prague

प्राग में हर साल 40 फ़ीट के रथ के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.  

4. रोम- इटली 

iskconnews

1981 में इटली के Viareggio के Tuscan शहर में पहली रथ यात्रा निकाली गई थी.  

5. मॉस्को- रूस

wikimedia

यहां पर भी रथ यात्रा निकालने का चलन है. यहां पर भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने -20 डिग्री सेल्सियस पर भी रथ यात्रा निकाली थी. 

6. भक्तपुर- नेपाल 

youtube

यहां काठमांडू और भक्तपुर में रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. कहते हैं कि काठमांडू में भगवान जगन्नाथ के कई मंदिर साल 2015 के विनाशकारी भूकंप में बच गए थे.

7. ब्रिसबेन- ऑस्ट्रेलिया 

sbs

ब्रिसबेन में भी हर साल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों की यहां धूम रहती है. 

8. ऑकलैंड- न्यूज़ीलैंड 

youtube

ऑकलैंड में भी गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इस दौरान सभी भक्त नाचते-गाते ईश्वर की भक्ति में मगन दिखाई देते हैं.

9. फ़्लोरिडा- अमेरिका 

iskconnews

रथ यात्रा के दिन फ़्लोरिडा के Beaches को रंगों और फूलों से सजाया जाता है. इस दौरान मंत्रों के उच्चारण में भक्त भगवान की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं. 

10. लंदन- इंग्लैंड 

eurorgb

यहां के Trafalgar Square पर हर साल धूम-धाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.  

इससे पता चलता है कि भगवान जगन्नाथ के भक्त पूरी दुनिया में मौजूद हैं. 

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका