क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज़ में बने टॉयलेट की गंदगी कहां जाती है? जवाब यहां है

Akanksha Tiwari

क्या कभी आपने सोचा है कि हवाई जहाज़ के टॉयलेट की गंदगी कहां जाती है? अब प्लीज़ ये मत कहना है कि मल-मूत्र हवाई जहाज़ से नीचे गिर जाता है. अगर आपने भी बाक़ियों की तरह ये ग़लतफ़हमी पाल रखी है, तो अब ये ग़लतफ़हमी दूर करने का समय आ गया है.

self

जानिये, कहां जाती है हवाई जहाज़ के टॉयलेट की गंदगी? 

सबसे पहली बात प्लेन में सफ़र के दौरान जितना मल-मूत्र और गंदगी जमा होती है. वो ज़मीन में आकर नहीं गिरती है. हवाई जहाज़ की सारी गंदगी इक्ठ्ठा करने के लिये उसमें 200 गैलन का टैंक लगा होता है. सफ़र के दौरान वहां फैलाई गई सारी गंदगी इसी टैंक में जाती है. इसके अलावा हर हवाई जहाज़ में वैक्यूम टॉयलेट की सुविधा होती है, जो कि पानी और मल दोनों को अलग-अलग कर देता है.

thepointsguy

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर उड़ान के बाद 200 गैलन का टैंक एयरपोर्ट पर खोला जाता है. इसके बाद सफ़ाई कर्मचारी टैंक की सफ़ाई करते हैं, जिसके लिये उन्हें अच्छी सैलरी भी दी जाती है. हांलाकि, सैलरी के हिसाब से उनका काम भी उतना ही मुश्किल होता है. ज़ाहिर सी बात है कि टैंक से किसी का मल-मूत्र निकालना आसान नहीं होता.

zizuhotel

अगर आप सोचते हैं कि हवाई जहाज़ शुरू से काफ़ी मॉर्डन रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. हवाई जहाज़ का आविष्कार The Wright Brothers ने किया था. जिस समय उन्होंने प्लेन बनाया, उस समय वो एकदम साधारण था. पर आज के आधुनिक हवाई जहाज़ में यात्रियों की सुख-सुविधाओं के लिये सारी चीज़ें मौजूद हैं, जिसकी कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.

vestergaardcompany

उम्मीद है कि आपको हवाई जहाज़ के मल से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी. अब जब भी आप प्लेन से सफ़र करेंगे. ये बात ज़हन में रहेगी कि वहां का मल-मूत्र कहां जा रहा है. जानकारी दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका