#ChillHaiDilli: इन 10 चीज़ों के बगैर दिल्ली की ठंड में गुज़ारा ना होगा, इसलिए अभी कर लें Stock

Nikita Panwar

Prepare Yourself With Delhi Winter With These Things: ठंड तो ठंड होती है चाहे यूपी-बिहार की हाड़ कंपाने वाली ठंड हो या दिमाग को जमा देने वाली दिल्ली की ठंड हो. वैसे हम हर साल ख़बरों में पढ़ते ही है कि दिल्ली में किस कदर की सर्दी पड़ती है. बात तो सही है क्योंकि दिल्ली में ऐसी ठंड पड़ती है कि आप कहेंगे वाकई #ChillHaiDilli

अब सर्दी का मौसम आ चुका है, तापमान गिरने लगा है. ऐसे में हम आपको सर्दी में कराएंगे गर्मी का अहसास अपने विंटर कैंपेन #ChillHaiDilli के साथ. इसके साथ ही हम आपको बात देते हैं कि दिल्ली की सर्दी से बचने के लिए किस तरह से आपको रेडी होने की ज़रुरत है. कुछ चीज़ें बता रहे हैं उनकी व्यवस्था टाइट कर लो आप लोग, अन्यथा ठंडी आपकी स्थिति टाइट हो सकती है.

ये भी पढ़ें- #ChillHaiDilli: जानिए शाही टुकड़ा सहित इन 10 Winter Dishes का मज़ा दिल्ली में कहां-कहां ले सकते हैं

चलिए जानते हैं कि वो कौनसी चीज़ें हैं जो दिल्ली की सर्दी से बचाने के लिए ज़रूरी हैं (Prepare Yourself With Delhi Winter With These Things)-

1- ओल्ड मोंक रम

2- फेस वाइप्स

3- रूम हीटर 

4- तंदूरी खाने के लिए कोयला 

5- आग जलाने की व्यवस्था

6- गुड़ पट्टी 

7-कॉफ़ी और चाय का स्टॉक 

8- गाजर के हलवा के लिए गाजर

9- रजाई  

10- शॉल

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार