रिटायरमेंट के बाद प्रेसिडेंट ओबामा रहेंगे 9 बेडरूम और 8 वॉशरूम वाले इस आलीशान घर में

Rashi Sharma

जनवरी 2017 में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा रिटायर हो जाएंगे. अपने रिटायरमेंट के साथ ही उन्‍हें व्‍हाइट हाउस खाली करना पड़ेगा. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ओबामा रिटायरमेंट के बाद कहां रहेंगे?

कुछ दिनों पहले अपने एक इंटरव्‍यू में प्रेसिडेंट ओबामा ने कहा था कि वो और मिशेल अपने लिए नया घर ढूंढ रहे हैं. हालांकि उनकी तलाश अब पूरी हो गई है. ओबामा ने रिटायरमेंट के बाद वॉशिंगटन डीसी के सबसे शानदार एरिया कैलोरेमा में रहने का फैसला किया है. उन्होंने 8200 स्क्वायर फीट में बना 29 करोड़ रु. का बंगला चुना है, जिसे वो लीज़ पर ले रहे हैं. ओबामा ने कैलोरेमा में रहने का फैसला केवल अपनी बेटी साशा के कारण लिया है. साशा इस टाइम हाईस्कूल में है. वो ‘सिडवेल फ्रेंड्स स्कूल’ की स्टूडेंट हैं और ओबामा उनकी पढ़ाई को बीच में डिस्टर्ब नहीं करना चाहते. वो चाहते हैं कि साशा बिना किसी ब्रेक अपनी दो साल की बाकी पढ़ाई खत्म कर लें.

आइये अब आपको बताते हैं कि ओबामा के इस नए घर में क्या-क्या है खास और दिखाते हैं उनके घर की कुछ फोटोज़…

ये घर 1928 में बनाया गया था, जिसमें 9 बेडरूम, 8 बाथरूम, एंटरटेनिंग स्पेस और खूबसूरत गार्डन के साथ और भी बहुत कुछ है.

 

प्रेसिडेंट ओबामा इस घर को जॉय लॉकहर्ट से लीज़ पर ले रहे हैं, जो बिल क्लिंटन के प्रेस सेक्रेटरी रह चुके हैं.

इस घर में मार्बल फ्लोरिंग, पैंट्री, वुड फ्लोरिंग डाइनिंग रूम, वाइन बार और एक ऑफिस भी है.

इसकी लोकेशन वाशिंगटन डीसी से कुछ ही दूरी पर है, जो कि इस घर की सबसे बड़ी खासियत है.

ओबामा को सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन मिलती रहेगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

ओबामा के इस नए घर में एक छोटा एक्सरसाइज़ रूम और दो पार्किंग स्पेस भी हैं. रियल स्टेट डाटाबेस कंपनी ‘जीलो’ के अनुसार, इस घर का हर महीने का किराया 14 लाख रुपये तक आएगा.

Source: hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”