ऊपर से खेत में बने खरगोश के बिल जैसी लगती है ये 700 साल पुरानी खूबसूरत गुफ़ा

Pratyush

700 साल पुरानी Shropshire की ये गुप्त गुफ़ा दूर से देखने में ​किसी खरगोश का बिल लगती है.

ये गुफ़ा किसी ज़माने में Knights Templars के अनुयायियों द्वारा इस्तेमाल की जाती थी. Knights Templars इसाई धर्मयोद्धा हुआ करते थे, जो धर्म के रक्षा करते थे.

ये ख़ूबसूरत गुफ़ाएं एक किसान के खेत के एक मीटर नीचे ही हैं. Birmingham के फ़ोटोग्राफ़र Michael Scott ने जब इसका वीडियो इंटरनेट पर देखा, तो वो इसे खोजने और अपनी तस्वीरों में कैद करने चले आए.

Michael ने बताया कि ये कोई ऐसे ही नहीं देख सकता. दूर से देखने में ये खरगोश के बिल जैसा ही है. अगर आप ध्यान न दे तो इसे कभी नहीं खोज पाएंगे. ये छह फ़ीट से भी कम ऊंचाई का है. इस गुफ़ा की दीवारें बेहद खूबसूरत और सालों से अनछुई हैं. Michael ने बताया कि बाहर बा​रिश का मौसम था, लेकिन अंदर सब सूखा पड़ा था.

Article Source- Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे