सर्दियों के मौसम में गरमा गरम चाय के साथ अगर गरमा गरम ‘छोले-भटूरे’ भी मिल जाएं तो फिर बात ही अलग है. पूरी दुनिया एक तरफ और ‘छोले-भटूरे’ एक तरफ! ये जीवन का ऐसा प्यार है जो कभी आपको धोखा नहीं देगा और हमेशा आपकी रूह को ख़ुश करेगा.
हम भारतीयों को ‘छोले-भटूरे’ इतने पसंद है कि आप हर गली, नाके पर ‘छोले-भटूरे’ का कोई न कोई ठेला देख सकते हैं. मगर कुछ जगहें ऐसी होती हैं कि जिनकी किसी से तुलना नहीं की सकती है. पुणे में ऐसी ही एक जगह है ‘राजू अंकल के ‘छोले-भटूरे’.
ये दुकान भारती विद्यापीठ के पास कई सालों से स्थित है. आप जब भी यहां जाएंगे आपको हमेशा एक लंबी कतार देखने को मिलेगी. अगर खाने का मन न भी हो तो इस छोटी से दुकान से निकल रही जादुई महक आपको अपनी तरफ खींच लेगी. मात्र 70 रुपये में मिलने वाले ये गरमा-गर्म ‘छोले-भटूरे’ आपके पेट का दिल भर देंगे.
राजू अंकल की ख़ासियत सिर्फ़ ‘छोले-भटूरे’ ही नहीं, बल्कि इसके अलावा आप यहां पर ‘राजमा चावल’, ‘दाल मखनी चावल’, ‘कढ़ी पकोड़ा चावल’ और ‘छोले चावल’ का आनंद भी ले सकते हैं.
बस अब इंतज़ार मत करिए और जाकर खा लीजिए.