अगर पुणे में रहते हैं और ‘राजू अंकल के छोले-भटूरे’ नहीं खाये तो फिर क्या खाया?

Ishi Kanodiya

सर्दियों के मौसम में गरमा गरम चाय के साथ अगर गरमा गरम ‘छोले-भटूरे’ भी मिल जाएं तो फिर बात ही अलग है. पूरी दुनिया एक तरफ और ‘छोले-भटूरे’ एक तरफ! ये जीवन का ऐसा प्यार है जो कभी आपको धोखा नहीं देगा और हमेशा आपकी रूह को ख़ुश करेगा.

whatshot

हम भारतीयों को ‘छोले-भटूरे’ इतने पसंद है कि आप हर गली, नाके पर ‘छोले-भटूरे’ का कोई न कोई ठेला देख सकते हैं. मगर कुछ जगहें ऐसी होती हैं कि जिनकी किसी से तुलना नहीं की सकती है. पुणे में ऐसी ही एक जगह है ‘राजू अंकल के ‘छोले-भटूरे’. 

justdial

ये दुकान भारती विद्यापीठ के पास कई सालों से स्थित है. आप जब भी यहां जाएंगे आपको हमेशा एक लंबी कतार देखने को मिलेगी. अगर खाने का मन न भी  हो तो इस छोटी से दुकान से निकल रही जादुई महक आपको अपनी तरफ खींच लेगी. मात्र 70 रुपये में मिलने वाले ये गरमा-गर्म ‘छोले-भटूरे’ आपके पेट का दिल भर देंगे.   

राजू अंकल की ख़ासियत सिर्फ़ ‘छोले-भटूरे’ ही नहीं, बल्कि इसके अलावा आप यहां पर ‘राजमा चावल’, ‘दाल मखनी चावल’, ‘कढ़ी पकोड़ा चावल’ और ‘छोले चावल’ का आनंद भी ले सकते हैं.

tripadvisor

बस अब इंतज़ार मत करिए और जाकर खा लीजिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे