इन 10 तस्वीरों में देखें बीते सालों में Climate Change की वजह से Glaciers का क्या हाल हुआ है

Nripendra

नेशनल ज्योग्राफ़िक की मानें, तो पृथ्वी का औसत तापमान एक सदी से भी अधिक समय से बढ़ने पर है. इस वजह से ग्लेशियर्स पिघल रहे हैं. वहीं, पिघतले ग्लेशियर समुद्र के स्तर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समुद्र में प्रतिदिन टनों के हिसाब से ताज़ा पानी जुड़ने पर है. अगर इसी तरह ग्लेशियर पिघलते रहे, तो पृथ्वी पर ताज़े पानी की मात्रा कम हो जाएगी. वहीं, समुद्र में मिल रहा ताज़ा पानी समुद्र के इकोसिस्टम को बिगाड़ने पर लगा है. आइये, आपको दिखाते हैं बीते सालों में जलवायु परिवर्तन की वजह से ग्लेशियर कैसे प्रभावित हो रहे हैं.

1. पिघलते आर्कटिक ग्लेशियर की भयावह तस्वीर. 

trulymind

2. धीरे-धीरे प्रकृति अपना ख़तरनाक रूप ले रही है. 

trulymind

3. 19वीं शताब्दी के दौरान और अब का आर्कटिक.  

trulymind

4. 100 साल पहले और वर्तमान के बीच कितना बड़ा अंतर देखा जा सकता है. 

trulymind

5. पृथ्वी किस संकट में है इंसानों को शायद ये अंदाज़ा नहीं. 

trulymind

6. इससे भयावह तस्वीर और क्या हो सकती है.

trulymind

7. ये तस्वीर अलास्का की है. पहली तस्वीर 1941 में खींची गई थी और दूसरी तस्वीर 2004 की है. 

climate.nasa

8. Columbia Glacier की तस्वीर. 

newatlas

9.स्विट्ज़रलैंड के Stein Glacier की तस्वीर. 

newatlas

10. ये भी अलास्का की तस्वीर है. 

businessinsider

तो दोस्तों, ये थी समय के साथ बदलते ग्लेशियर की तस्वीरें. आपकी क्या राय है हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका