फ़ूड ब्लॉगर ने जोधपुर में खाई ‘रसमलाई और गुलाब जामुन की सब्ज़ी’, लोग बोले- ‘उलटी कर दूं या…’

Abhay Sinha

Rasmalai Ki Sabzi In Jodhpur: खाने की दुनिया में आज कल अजीबो-ग़रीब कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहे हैं. कोई गुलाब जामुन पाव परोस रहा है तो कोई स्वीट मैगी. कुछ तो समोसे के अंदर मीठा जैम परोस कर खिलाए दे रहे. हालांकि, ये सारे कॉम्बिनेशन कुछ लोगों की निजी चुल्ल का नतीजा हैं. मगर हम आपको आज ऐसे फ़ूड कॉम्बिनेशन्स के बारे में बताएंगे, जो पूरे जोधपुर में फ़ेमस हैं. मसलन, अगर आपको बताया जाए कि राजस्थान के जोधपुर में ‘रसमलाई की सब्ज़ी’ मिलती है तो यक़ीन करेंगे? (Weird Food Combination)

Rasmalai Ki Sabzi In Jodhpur

सुनने में ये भले ही थोड़ा अटपटा लगा. लेकिन भैया जोधपुर में ऐसा है. इसके बारे में एक फ़ूड ब्लॉगर ने वीडियो में बताया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लॉगर एक रेस्टोरेंट के बाहर लगे मेन्यू को पढ़ते हुए कहता है रसगुल्ला, गुलाबजामुन और रसमलाई की सब्ज़ी.

रेस्टोरेंट के अंदर जाकर वो इन सभी सब्ज़ियों को ट्राई भी करता है. ब्लॉगर को तो टेस्ट ठीक-ठाक लगता है. हालांकि, ये भी शॉकिंग है. क्योंकि, इन सब्ज़ियों को जैसा नाम है, उस हिसाब से तो टेस्ट के बहुत गंंदा होने की उम्मीद थी.

Sadi Gaddi नाम से फ़ेसबुक पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है.

लोग इस फ़ूड कॉम्बिनेश पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं-

क्या आप ट्राई करना चाहेंगे ऐसी सब्ज़ियां?

ये भी पढ़ें: ‘Swiss Knife’ से तो सलमान भाई ही दाढ़ी बना सकते हैं, ट्विटर ने दिया उलटे हाथ का सैल्यूट

आपको ये भी पसंद आएगा
Jodhpur Foods: जोधपुर की इन 7 दुकानों पर मिलते हैं लाज़वाब पकवान, जिनसे दिल नहीं भरने वाला
जानिये ट्रेन के इंजन पर क्यों लिखा होता है ‘भगत की कोठी’?
हनवंत सिंह: वो हिंदू राजा जो जिन्ना के साथ मिलकर अपनी रियासत को पाकिस्तान में मिलाना चाहता था