जानिए रतन टाटा के PA शांतनु नायडू कितनी सैलरी लेते हैं, आज करोड़ों में हैं उनकी संपत्ति

Maahi

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) अब 85 साल के हो चुके हैं. हालांकि, चलने-फिरने से लेकर खाने-पीने तक वो अब भी अपना सारा काम ख़ुद ही करते हैं, लेकिन उन्हें इस दौरान किसी के साथ की ज़रूरत भी पड़ती है. रतन टाटा ने ‘टाटा ग्रुप’ को उंचाईयों पर पहुंचाने के लिए शादी तक नहीं की. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में उन्हें जब किसी अपने की ज़रूरत महसूस होती है तो ऐसे में उनके साथ उनका अपना कोई नहीं है. उनके एक सौतेले भाई हैं जिमी नवल टाटा हैं, वो भी 85 वर्ष के हो चुके हैं और अनमैरिड हैं.

ये भी पढ़िए: जिमी नवल टाटा: रतन टाटा के छोटे भाई जो चकाचौंध और बिज़नेस से दूर जीते हैं एक साधारण सी ज़िंदगी

Economictimes

दरअसल, रतन टाटा (Ratan Tata) के साथ आपने पिछले कुछ सालों से एक लड़के को देखा होगा. आज हम इसी लड़के की बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) है. वो रतन टाटा के पर्सनल असिस्‍टेंट (PA) हैं. इसीलिए शांतनु हर जगह उनके साथ रहते हैं.

Indiatimes

रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपना 85वां जन्‍मदिन भी शांतनु के साथ ही मनाया था. शांतनु हर समय साये की तरह उनके साथ रहते हैं. इसलिए रतन टाटा भी इन्हें अपने बेटे की तरह मानते हैं. टाटा ग्रुप के साथ काम करने वाले शांतनु रतन टाटा के कारोबार के साथ ही उनके निवेश को भी देखते हैं.

indiatimes

पुणे के रहने वाले 30 वर्षीय शांतनु नायडू एक बिज़नेसमैन, इंजीनियर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, लेखक और एंटरप्रेन्योर हैं. शांतनु ने अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय से MBA की पढ़ाई की है. साल 2018 में पढ़ाई के बाद शांतनु वापस भारत आए Tata Trusts के चेयरमैन ऑफिस में बतौर डिप्टी जनरल मैनेजर काम करने लगे. टाटा ग्रुप में काम करने वाले वो अपने परिवार की 5वीं पीढ़ी हैं.

indiatimes

दरअसल, शांतनु नायडू को Pets से बेहद लगाव है. कुछ साल पहले उन्‍होंने मुंबई की सड़कों पर लावारिस कुत्‍तों को सड़क हादसों का शिकार होने से बचाने के लिए उनके गले में चमकने वाला पट्टी डालने का अभियान चलाया था. आवारा कुत्तों के लिए किए गए काम की वजह से रतन टाटा उनसे बहुत प्रभावित हुए कि उन्‍होंने शांतनु को अपना असिस्‍टेंट बनने का ऑफ़र दे डाला. रतन टाटा को भी कुत्‍तों से काफ़ी लगाव है.

Economictimes

शांतनु को मिलती है लाखों की सैलरी

शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) Tata Trusts में मैनजर के पद पर कार्यरत हैं. इस दौरान उन्हें हर महीने लाखों रुपये की सैलरी मिलती है और उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों रुपये में है. शांतनु नायडू को हर महीने क़रीब 7 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ रुपये के क़रीब है.

businesstoday

शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) के स्‍टार्टअप Goodfellows में रतन टाटा (Ratan Tata) ने निवेश किया है. ये स्‍टार्टअप वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: रतन टाटा के 15 प्रेरणादायक विचारों को अमल कर लिया तो असफलता में भी हिम्मत नहीं हारेंगे

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए रतन टाटा ने क्यों लॉन्च की थी 22 करोड़ की ‘टाटा नैनो’, ये आज भी टाटा की सबसे महंगी कार है
जानिए कौन हैं माया टाटा, बन सकती हैं जल्द ही Tata Group की उत्तराधिकारी
‘हैलो मैं रतन टाटा बोल रहा हूं’, जब Ratan Tata की एक कॉल से बदल दी थी इस लड़की की क़िस्मत
जानिए कौन है रतन टाटा की भतीजी लीया टाटा? जो भविष्य में संभाल सकती हैं ‘टाटा ग्रुप’ की कमान
सिर्फ़ SRK ही नहीं ये 6 सेलेब्स भी गैंगस्टर्स का कर चुके हैं सामना, नहीं टेके उनके आगे घुटने
जब सुधा मूर्ति ने JRD टाटा को मनाया और TELCO की पहली फ़ीमेल इंजीनियर बनीं