बुरा होने वाला है या कुछ और… आख़िर क्या है बाईं आंख के फड़कने के पीछे की वजह?

Sanchita Pathak

बाईं आंख फड़क रही है? ज़रूर कुछ होने वाला है…

फ़िल्मों में ही नहीं असल ज़िन्दगी में भी ये हमने कई बार सुना है. कोई कहता है कि इससे कुछ बुरा होने से पहले का संकेत मिल जाता है. तो वहीं किसी के लिये कुछ अच्छा होने से पहले का संकेत है. आख़िर है बला है क्या?  

Advance Eye Hospital

शुभ संकेत या अशुभ? 

Quora के एक यूज़र की मानें तो महिलाओं की बाईं आंख फड़कना शुभ संकेत है! एक अन्य यूज़र का कहना था कि ये क़िस्मत पलटने का संकेत है! वहीं पुरुषों की बाईं आंख फड़कना अशुभ संकेत. अभी इस बात की पुष्टि तो हमने की नहीं है और शायद करने का कोई ज़मीनी तरीक़ा भी नहीं है.  

Everyday Health

विज्ञान क्या कहता है? 

बाईं या दाईं आंख फड़कने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. Eyelid के ऊपर की मांसपेशियों में ये फड़कना महसूस किया जाता है, देखा जा सकता है. ये Upper Eyelid और Lower Eyelid दोनों ही जगह हो सकते हैं. ज़्यादातर लोगों के लिये ये Spasms बहुत कम देर के लिये होते हैं और इनसे ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता. अगर आपको बहुत तेज़ फड़कना (Spasms) महसूस हो तो ये ‘अशुभ’ संकेत है! आपकी बॉडी आपसे कुछ कहना चाहती है और आपको वो समझने की ज़रूरत है.

Quora की मानें तो Spasms कुछ सेकेंड्स या 1-2 मिनट पर हो सकते हैं. Eyelid में कब Spasms होंगे ये पता नहीं है और ये कुछ मिनटों से लेकर कई दिनों तक हो सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि इसके बाद कई हफ़्तों-महीनों तक आप Eyelid का फड़कना महसूस ही न करें. हालांकि फड़कने से चिढ़ मचती है लेकिन कोई शारीरिक दर्द नहीं होता.   

The Indian Express

बहुत कम केस में आंखे फड़कना किसी Chronic Movement Disorder के लक्षण होते हैं. आंखों में जलन, Conjunctivitis, थकान, अनिद्रा, स्ट्रेस, किसी दवाई का साइड इफ़ेक्ट, शराब-सिगरेट का अधिक सेवन भी आंख फड़कने के कारण हो सकते हैं.

पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका