बाईं आंख फड़क रही है? ज़रूर कुछ होने वाला है…
शुभ संकेत या अशुभ?
Quora के एक यूज़र की मानें तो महिलाओं की बाईं आंख फड़कना शुभ संकेत है! एक अन्य यूज़र का कहना था कि ये क़िस्मत पलटने का संकेत है! वहीं पुरुषों की बाईं आंख फड़कना अशुभ संकेत. अभी इस बात की पुष्टि तो हमने की नहीं है और शायद करने का कोई ज़मीनी तरीक़ा भी नहीं है.
विज्ञान क्या कहता है?
बाईं या दाईं आंख फड़कने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. Eyelid के ऊपर की मांसपेशियों में ये फड़कना महसूस किया जाता है, देखा जा सकता है. ये Upper Eyelid और Lower Eyelid दोनों ही जगह हो सकते हैं. ज़्यादातर लोगों के लिये ये Spasms बहुत कम देर के लिये होते हैं और इनसे ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता. अगर आपको बहुत तेज़ फड़कना (Spasms) महसूस हो तो ये ‘अशुभ’ संकेत है! आपकी बॉडी आपसे कुछ कहना चाहती है और आपको वो समझने की ज़रूरत है.
बहुत कम केस में आंखे फड़कना किसी Chronic Movement Disorder के लक्षण होते हैं. आंखों में जलन, Conjunctivitis, थकान, अनिद्रा, स्ट्रेस, किसी दवाई का साइड इफ़ेक्ट, शराब-सिगरेट का अधिक सेवन भी आंख फड़कने के कारण हो सकते हैं.