Polo टी-शर्ट पहनने से पहले ये 7 बातें ध्यान रखना, कोई आपके स्टाइल स्टेटमेंट पर शक़ नहीं करेगा

Akanksha Tiwari

गर्मियां आ गई हैं. इसके साथ ही पुरुषों की Polo टी-शर्ट भी बाहर आ चुकी हैं. अच्छा Polo टी-शर्ट की सबसे ख़ास चीज़ ये है कि ये प्रोफ़ेशनल और कूल दोनों तरह का लुक देती है. हांलाकि, कुछ पुरुष Polo टी-शर्ट पहनते समय कुछ ग़लतियां कर बैठते हैं. या यूं कह सकते हैं कि उन्हें टी-शर्ट्स को लेकर कुछ बातें पता नहीं होतीं. अगर आप भी इन दिनों Polo टी-शर्ट पहन रहे हैं, तो कृपया इन बातों को ध्यान देना. 

टी-शर्ट पहनने वालों ध्यान दो:

1. प्लेन पोलो टी-शर्ट 

ध्यान रहे कि अगर आपने पहले कभी पोलो टी-शर्ट नहीं पहनी है, तो एक्सपेरिमेंट करने के लिये प्लेन पोलो टी-शर्ट पहनें. अगर उसमें आपको अपना लुक पसंद आता है, तो बाद में दूसरी तरह की टी-शर्ट ट्राई कर सकते हैं. 

deccanherald

2. फै़ब्रिक 

पोलो टी-शर्ट को ख़रीदते समय उसके फै़ब्रिक पर ध्यान दें. अगर उसका फ़ैब्रिक अच्छा नहीं होगा, तो आपका लुक सही नहीं आयेगा. Pique Cotton के फ़ैब्रिक की टी-शर्ट बेस्ट होती हैं. 

3. इन करके पहननी है या आउट करके? 

अगर आप इस दुविधा में हैं, तो याद रखें. अगर आप टी-शर्ट के साथ कोई ब्लेज़र या जैकेट डाल रहे हैं, तो टी-शर्ट इन करके पहनिये. अगर ब्लेज़र या जैकेट नहीं डाली हुई है, तो इन करने की ज़रूरत नहीं है. 

clothes2order

4. Logo 

बेहतरीन लुक के लिये छोटे और पतले Logo वाली टी-शर्ट का चुनाव करें. 

vimodatoledo

5. रंग 

कभी भी पीले, पिंक या ऐसे रंग की टी-शर्ट न पहने, जो आपकी स्किन टोन या हेयर कलर को कॉम्प्लीमेंट न करे. पोलो टी-शर्ट में हमेशा म्यूटेड कलर जैसे ब्लैक, ग्रीन या फिर ब्लू कलर का चुनाव करे. 

wallpaperflare

6. फ़िटिंग 

टी-शर्ट बहुत ज़्यादा ढीली या बहुत टाइट नहीं होनी चाहिये. फ़िटेड टी-शर्ट में बेहतरीन लुक आता है. 

pinterest

7. कॉलर 

बहुत से पुरुष पोलो टी-शर्ट पहन कर उसके कॉलर खड़ा करते हैं, लेकिन ये ग़लती आपको असभ्य दिखाती है. अपने दोस्तों के सामने ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऑफ़िस या आउटिंग के समय नहीं. 

mensxp

इस वक़्त जैसी पोलो टी-शर्ट है, उससे काम चला लो. बाकि लॉकडाउन खुलने के बाद शॉपिंग कर लेना. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका