पुरानी बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह Eyeliner तो लगाया होगा, अब ट्राई करो Reverse Eyeliner

Sanchita Pathak

फ़ैशन की दुनिया में रोज़ ट्रेंड बदलते हैं. कुछ दिनों पहले Dickliner और Penis Brows का ट्रेंड चल पड़ा था. मतलब फ़ैशन के नाम पर कुछ भी ट्रेंड चल पड़ता है.

अब लेटेस्ट ट्रेंड में जुड़ गया है, Reverse Winged Eyeliner. अभी तो हम Winged Eyeliner ही सही से लगाना सीख रहे थे.

Instagram पर कई Makeup Artists ऐसे लाइनर वाली आंखों की तस्वीरें डाल रहे हैं. Reverse Winged Eyeliner स्टाइल में, कानों के बजाय, Eyeliner को नाक की तरफ़ Flick किया जाता है. पढ़ने में ज़रा अजीब है, तो फ़ोटो देख लीजिये, समझ जाएंगे.

थोड़ा अजीब तो है. इसे Backwards Liner भी कहते हैं. शायद नाम पर अभी लंबी-चौड़ी बहस चलेगी.

अगर आपको ढंग से Liner लगाना आता है, तो ज़रूर ट्राई करें ये लेटेस्ट Eye Makeup ट्रिक.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका