लोगों ने ईमान क्या कम बेचा था, जो रोमानिया की इस मॉडल ने 2 मिलियन पाउंड में अपनी वर्जिनिटी बेच दी!

Vishu

रोमानिया की मॉडल अपने एक अजीबोगरीब फ़ैसले के चलते आजकल जानी जा रही है. एलेक्ज़ेंडरा क्रेफ़ेन एक मशहूर एस्कॉर्ट कंपनी के साथ मिलकर अपनी वर्जिनिटी नीलाम कर चुकी हैं और उन्हें इसके लिए 2 मिलियन पाउंड की राशि मिली है. गौरतलब है कि इस राशि का 20 प्रतिशत हिस्सा सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स कंपनी के खाते में जाएगा.

हॉन्ग कॉन्ग के एक बिज़नेसमैन ने इस भारी-भरकम राशि के साथ ही क्रेफ़ेन की वर्जिनिटी को खरीदा है. केफ़्रेन ने कहा कि वो अपनी वर्ज़िनिटी, सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स को ही बेचना चाहती थी. “भविष्य में मैं अगर किसी शख़्स के साथ संबंध बनाती भी हूं, तो भी इसकी संभावना काफ़ी ज़्यादा है कि वो मुझे छोड़ कर चला जाएगा. इससे बेहतर है मैं इस मौके का आर्थिक रुप से फ़ायदा लूं. मुझे लगता है कि मेरी तरह ही काफ़ी लड़कियां भी ऐसा ही सोचती हैं.”

क्रेफ़ेन के इस फ़ैसले ने कई विवादों को भी जन्म दे दिया है. क्रेफ़ेन के घरवालों को जब ये बात पता चली, तो वे बेहद नाराज़ हुए. उन्होंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, यहां तक कि उसे घर से निकाल देने की धमकी भी दी, लेकिन क्रेफ़ेन का कहना है कि वे बालिग हो चुकी हैं और अपने शरीर के साथ कुछ भी करने के लिए Free हैं.

क्रेफ़ेन को उम्मीद है कि वे इससे इतने पैसे तो जुटा ही लेंगी कि अपना घर बिकने से बचा सकें और अपनी पढ़ाई के लिए पैसों का इंतज़ाम भी कर सकें. गौरतलब है कि क्रेफ़ेन के पिता पुलिस में हैं और उनकी आर्थिक हालात ज़्यादा अच्छी नहीं है.

सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स का कहना था कि क्रेफ़ेन के बाद से हमें लगभग 300 वर्जिन लड़कियां संपर्क कर चुकी हैं. ये सभी लड़कियां भी हमारी कंपनी के द्वारा अपनी वर्जिनिटी बेचना चाहती हैं. हमें दुनिया के कई देशों मसलन, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिणी अमेरिका, अरब देशों के अलावा एशिया की भी कई लड़कियों ने Contact किया है.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका