Rules For Wearing Suit: अच्छे से सिला गया और फ़िटिंग वाला सूट मेन्स पर ख़ूब जचता है. इसे पहने के बाद मेन्स और भी हैंडसम दिखने लगते हैं. अगर आपने Suit को सही सलीके से पहना तो लोग आप पर से नज़रें नहीं हटा पाएंगे क्योंकि सूट पहनना भी एक कला है. (Men’s Suit Wearing Rules)
मेन्स कैसे सूट को कैरी करें कि दिखें सबसे सुंदर, उसके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इनको अपना लिया तो सूट पहन कर और भी डैशिंग दिखेंगे आप. (Men’s Suit Wearing Tips)
Rules For Wearing Suit
ये भी पढ़ें: नए नाई से बाल कटवाते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान, मिलेगा परफ़ेक्ट हेयरकट
1. सूट का आख़िरी बटन हमेशा खुला रहना चाहिए.
2. शर्ट का ऊपर वाला बटन हमेशा बंद ही रखें, बस ध्यान दें कि वो आपका गला न चोक कर रहा हो.
ये भी पढ़ें: Dark Knuckles: मेन्स की उंगलियों की पोरों पर कालापन क्यों होता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं
3. बैठते समय कोट के बटन खोल दें.
4. डार्क सूट के साथ लाइट पॉकेट स्क्वेयर और लाइट के साथ डार्क परफ़ेक्ट रहेगा.
5. सूट के साथ कभी स्पोर्ट्स वॉच न पहने.
6. सूट के साथ बैगी पैंट नहीं एकदम फ़िट पैंट की सही रहेगी.
7. कोट के शोल्डर आपके कंधों से मैच करने चाहिए.
8. सर्दियों में एक कोट को हटाकर ओवरकोट पहनें, ये आपको कॉर्पोरेट लुक देगा.
9. कोट के साथ ज़्यादा एसेसरीज़ न पहनें. लुक बिगड़ जाता है.
10. जूते हमेशा आपके सूट के रंग से मेल खाने चाहिए.
11. मोजे हमेशा ऐसे पहनें जो आपके पैरों को ढके रहे.
12. सस्पेंडर्स पहन रहे हैं तो बेल्ट ना पहनें.
13. टाई की टिप आपकी बेल्ट की बकल पर एंड होनी चाहिए.
14. वेस्टकोट ऐसा हो जो आपकी बेल्ट पर ख़त्म हो जाए.
15. शर्ट के कफ हाथ पर फैलने नहीं चाहिए.
16. शर्ट के कॉलर और कोट के बीच कोई गैप नहीं होना चाहिए.
17. वेस्ट का बॉटम बटन यानी आखिरी वाला बटन भी खुला होना चाहिए.
18. सूट की लेंथ जिप को कवर करने तक होनी चाहिए.
19. टाई बार टाई से अधिक चौड़ा नहीं होना चाहिए.
20. आपकी टाई का रंग आपके सूट के कंट्रास्ट में होना चाहिए.
अब से सूट पहनते समय ये रूल्स याद रखना.