अमीर और सफ़ल लोगों कि अच्छी आदतों की लिस्ट लाए हैं, फ़ॉलो कर लो हो सकता है आपकी भी किस्मत खुल जाए

J P Gupta

अमीर बनना हर किसी का ख़्वाब होता है. लेकिन अमीर लोगों ने इसके लिए जितनी मेहनत की होती, उतनी मेहनत करने से लोग कतराते हैं. चलिए इसी बात पर आज जानने की कोशिश करते हैं कि अमीर लोग किस तरह के कड़े नियम फ़ॉलो करते हैं. क्या पता आप भी इन्हें फ़ॉलो कर के अमीर बन जाएं. 

1. अच्छी आदतों को अपनाते हैं 

thriveglobal

अमीर लोग सभी अच्छी आदतों को अपनाते हैं. एक बार आपका दिमाग़ अच्छी आदतों को स्टोर कर लेता है, तो वो उन्हें भूलता नहीं. इसलिए ईमानदारी से अपनी आदतों पर गौर करें. 

2. वो हेल्दी होते हैं 

health

अमीर लोग अपने स्वास्थ्य का पूरा ख़्याल रखते हैं. वो अपनी डाइट, एक्सरसाइज़ और नींद का पूरा ध्यान रखते हैं और इसमें कोई कोताही नहीं बरतते. 

3. फ़िजूल ख़र्च से बचते हैं 

jagran

अमीर लोग ज़रूरत की चीज़ों पर ही पैसा ख़र्च करते हैं. वो पैसे को यूं ही उड़ाने में यकीन नहीं रखते. 

4. सेविंग्स बढ़ाने और इनवेस्टमेंट में य़कीन करते हैं 

smartcrowd

वो ऐसी जगहों पर पैसा इनवेस्ट करते हैं, जहां से अच्छे रिटर्न मिलने की गारंटी हो. जैसे बैंक में एफ़डी करवाना, Mutual Funds में पैसे लगाना आदि. 

5. उन्हें पढ़ना पसंद होता है 

sbs

एक रिसर्च के मुताबिक, 88 फ़ीसदी अमीर लोगों को पढ़ना पसंद होता है. वो रोज़ाना कम से कम 30 मिनट पढ़ने के लिए ज़रूर निकालते हैं. 

6. वो अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखते हैं 

inc

अमीर लोग अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखते हैं. वो कभी अपनी भावनाओं को दबाते नहीं.

7. वो चीज़ों को टालते नहीं 

inc

वो किसी भी स्थिति का सामना करते हैं. चीज़ों से भागना उन्हें पसंद नहीं होता.   

8. बोलने से अधिक सुनने में य़कीन करते हैं 

inc

रिच लोग अच्छे कम्युनिकेटर होने के साथ ही लोगों की बातें सुनने में विश्वास रखते हैं. वो लोगों की बातों को सुनते हैं और उन पर रिएक्ट भी करते हैं.   

9. वो Luck (भाग्य) पर विश्वास नहीं करते 

usainsulation

ऐसे लोग भाग्य की जगह अपने कौशल पर विश्वास रखते हैं. वो हार्ड वर्क करने में विश्वास रखते हैं. 

10. उनके पास एक अच्छा गुरु होता है 

the1thing

93 फ़ीसदी अमीर लोगों के पास अच्छा गुरु यानी मेंटर होता है, जो उन्हें अच्छी सलाह देते हैं.   

11. वो मानसिक तौर पर मज़बूत होते हैं 

onlymyhealth

अमीर बनने के लिए लोगों को अनुशासित और अपने लक्ष्य पर फ़ोकस बनाए रखना ज़रुरी होता है. इसलिए वो ख़ुद को मेंटली टफ़ बनाते हैं. 

12. उन्हें अपना लक्ष्य पता होता है 

makeuseof

अमीर लोगों को अपने जीवन का लक्ष्य पता होता है. वो लगातार अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करने में जुटे रहते हैं.

अगर अमीर बनना चाहते हो, तो आज से ही इन आदतों को फ़ॉलो करना शुरु कर दो.   

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका