कौड़ियों के भाव बिकने वाला नींबू तमिलनाडु के एक मंदिर में हुआ 27,000 रुपये में नीलाम

Vishu

बाज़ार में आपको नींबू कुछ रुपयों में ही मिल जाते हैं, गर्मी के सीज़न में इन नींबूओं की कीमतें एकदम कम हो जाती हैं, लेकिन तमिलनाडु के एक मंदिर में चढ़ाए जाने वाले नींबू की कहानी आपको निश्चित तौर पर हैरान करेगी. तमिलनाडु में एक नींबू 27000 रुपये में नीलाम हुआ.

राज्य के विल्लुपुरम के एक मंदिर में 11 दिन चलने वाले पानगुनी उथीरम त्योहार के दौरान नींबू की नीलामी की जाती है. इस दौरान 9 नींबूओं की पूजा होती है और इन्हें बहुत ही पवित्र माना जाता है.

मंदिर के प्रशासन ने नींबूओं का ऑक्शन किया, जिसमें इनकी कीमत 68 हज़ार रुपये लगी. इनमें से एक नींबू की कीमत 27,000 रुपये लगी. यह नींबू मंदिर के देवता मुरुगा पर चढ़ाया जाता है.

इस त्योहार के पहले 9 दिन हर रोज़ एक नींबू चढ़ाया जाता है. तिरुवानैनल्लुर और उसके आसपास के क्षेत्र के लोग, नींबू को सुख और समृद्धि से जोड़कर देखते हैं. लोगों का ये भी मानना है कि यह नींबू नि:संतान दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त कराने में भी सहायक है.

India.com

जिन लोगों के बच्चे होते हैं वह इन्हें सुख, शांति और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खरीदते हैं. मंदिर से जुड़े लोगों का मानना है कि पहले दिन चढ़ने वाले नींबू को सबसे शुभ और शक्तिशाली माना जाता है. दूसरे और तीसरे दिन चढ़ने वाले नींबू की नीलामी 6-6 हज़ार रुपये में हुई.

पिछली बार नीलामी प्रक्रिया के दौरान पहले नींबू की कीमत 39 हज़ार रुपये लगाई गई थी. इस मंदिर को बेहद प्राचीन माना जाता है. कुछ साल पहले तक लोगों को नींबू बिना किसी पैसे के दिए जाते थे, लेकिन बाद में मंदिर के रख-रखाव के लिए इसकी नीलामी का फैसला किया गया.

Source: TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे