अकेलेपन को न लें हल्के में, क्योंकि साइंस कहता है कि ये आपके जल्दी मरने तक की वजह बन सकता है

Ishi Kanodiya

तमाम रिश्ते-नाते होते हुए भी कई बार मन को अकेलापन महसूस होने लगता है. अकेलापन एक ऐसा भाव है, जो इंसान को अंदर ही अंदर खा जाता है. 

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यानी सोशल एनिमल है. चाहें किसी को कुछ भी लगे मगर हम इंसान कभी भी अकेले ज़िंदगी बसर नहीं कर सकते हैं. लोगों से घुलना-मिलना, उनके साथ वक़्त बिताना, पार्टी करना और मिल-जुलकर जश्न मनाना हमारी फ़ितरत भी है और एक तरह से ज़रूरत भी. 

aftermath

मगर क्या वाकई आजकल की भीड़-भाड़ भरी ज़िंदगी में ऐसा कनेक्शन मिलना आसान है. क्या हमारे पास समय हैं? महानगरों की चका-चौंध में फंसे हम जैसे लोगों के लिए ख़ुद वक़्त निकालना बेहद मुश्किल सा हो जाता है. कई बार ये भी होता है कि जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं हमारे विचारों में भी फ़र्क़ आने लगता है ऐसे में भी हम लोगों से दूरियां बनाने लगते हैं. 

अकेलेपन का अंदाज़ा सिर्फ़ वही व्यक्ति लगा सकते हैं, जिन्होंने इसे महसूस किया हो. हांलाकि, अकेलापन ज़िंदगी का वो हिस्सा है, जो कभी न कभी हर इंसान की ज़िंदगी में आता ही है. 

मगर वास्तव में अकेलापन इंसान को निज़ी तौर पर ही नहीं मानसिक तौर पर भी बेहद नुक़सान पहुंचाता है. अकेलापन हमारे दिमाग का पूरा सर्किट गड़बड़ कर देता है.   

aftermath

हमारे दिमाग़ का एमिग्लाडा हिस्सा जो कि डर को कंट्रोल करता है और हिप्पोकैम्पस जो की हमें लोगों से सम्पर्क बनाने में मदद करता है ऐसे में बेहद ही नकारात्मक तरीक़े से हरक़त में आ जाते हैं.   

कॉर्टिसोल नाम के रसायन का रिसाव सबसे ज़्यादा होता है. ये रसायन स्ट्रेस को और बढ़ा देता है. इसके साथ ही डोपामाइन और सेरोटोनिन नाम के रसायन हमारे दुःख को और हवा देते हैं. 

कई साइंटिस्ट ये भी कहते हैं कि क्योंकि अकेलापन इंसान को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह नुकसान पहुंचाता है तो ऐसे में इंसान जल्दी मर भी जाता है. 

इसलिए ध्यान दे ख़ुद पर भी और अपने आस-पास के लोगों पर भी. यदि आप या कोई कई दिनों से शांत और कटा-कटा सा रहता है तो उससे बात करें और ज़रूरत पड़े तो किसी डॉक्टर के पास भी ले जाएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे