एक प्राचीन Mayan पिरामिड सैंकड़ों सालों से खोजकर्ताओं के लिए रहस्य और कौतूहल का विषय बना हुआ है और हाल ही में हुई एक खोज ने इस पिरामिड को फिर चर्चा में ला दिया है. प्राचीन Mayan मंदिर के बनने के हज़ारों साल बाद भी इससे जुड़े रहस्यमयी राज़ों के खुलने का सिलसिला जारी है. रिसर्चर्स ने ज़मीन को छेदने वाले Lidar की मदद से इस अंडरग्राउंड गुफ़ा की खोज की है.
विशेषज्ञों ने मेक्सिको के कुकुल्कन मंदिर में एक सीक्रेट द्वार की खोज की है और उनका मानना है कि इससे पानी से भरी एक अंडरग्राउंड गुफ़ा तक पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा रिसर्चर्स को उम्मीद है कि इस सीक्रेट रास्ते के द्वारा वो इस प्राचीन जगह के भूगोल को पूरी तरह से समझ पाने में कामयाब होंगे और Mayan सभ्यता के प्राचीन Beliefs के बारे में भी नई जानकारियां जुटा पाने में सफ़ल होंगे.
रिसर्चर्स ने इस खोज के लिए tri-dimensional इलेक्ट्रिक टोर्नोग्राफ़ी का इस्तेमाल किया. शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि वे अब क्षेत्र के पास 3D मैप को बनाने में कामयाब होंगे. Lidar एक प्रकार का रडार होता है. इससे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल्स को पिरामिड के दीवार के द्वारा भेजने में मदद मिलती है ताकि मंदिर के मेन स्ट्रक्चर के अंडरग्राउंड हिस्सों को मैप किया जा सके.
कुकुल्कन दरअसल एक नाग देवता है जिनकी Mayan सभ्यता में काफी मान्यता है. The Great Mayan Aquifer Project के शोधकर्ताओं ने इस खोज को संभव बनाया है और इस टीम को अंडरवाटर archaeologist Guillermo de Anda लीड कर रहे हैं. ये टीम पिछले छह महीनों से मंदिर के अंदर अंडरग्राउंड काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर यहां जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि ये रास्ता भूमिगत जलाश्य के द्वार तक ले जाता है या नहीं. इससे पहले 2015 में भी शोधकर्ताओं ने इस मंदिर में Sinkhole को ढूंढा था. ये माना जाता है कि Mayans ने कुकुल्कन मंदिर को गुफ़ा के ऊपर 900 से 1100 साल पहले बनवाया था.
सैंकड़ों सालों तक Mayans ने अमेरिका के बड़े हिस्से पर अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन 8वीं और 9वीं शताब्दी के दौर में Mayan सभ्यता के ख़त्म होने का सिलसिला शुरू हो गया था. माया सभ्यता के खात्मे को लेकर कई थ्योरीज़ सामने आती रही हैं.