गुजरात की शादियों में चला एक अनोखा चलन, तोहफ़े के रूप में दिए जा रहे सेक्स टॉयज़

Akanksha Tiwari

भारत में शादी एक परंपरा की तरह दो परिवारों का मेल मानी जाती है. भारत के परिवारों में शादी को उत्साह के साथ एक त्यौहार के रूप में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. शादी के अवसर पर जहां पहले रिश्तेदार नव-जोड़ों को आशीर्वाद के साथ-साथ उपहार व मिठाइयां भेट करते थे, वहीं लोग अब नए शादीशुदा जोड़ों को गिफ़्ट के तौर पर कुछ ऐसा दे रहे हैं, जो आपने हॉलीवुड़ मूवीज़ में ही देखा होगा.

womenshealthmag

आज कल गुजरात में लोग नवजोड़ों को तोहफ़े के तौर पर अडल्ट गेम्स दे रहे हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ऑनलाइन पोर्ट्ल्स द्वारा दी गई जानकारी से ये साबित हुआ है कि शादियों के सीज़न में (नवंबर-फरवरी) में इनकी बिक्री बहुत तेज़ी से बढ़ जाती है. लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए सेक्स टॉयज़ का इस्तेमाल करते हैं.

teknogram

thatpersonal.com के सीईओ समीर सरैया के मुताबिक, ‘गिफ़्ट के लिए ग्राहक हमें ख़ास निर्देश भी देते हैं. हमने देखा है कि शादी के गिफ़्ट के तौर पर लोग एक लाख रुपये तक के अडल्ट प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं.’

10dildos

Erotic Lingerie, ऑयल्स, जेल और बॉडी पेंट जैसे प्रॉडक्ट्स सबसे ज्यादा बिक रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका