Shaving Tips For Beginners: पहली बार दाढ़ी शेव करने जा रहे हैं, तो इन 10 बातों का ध्यान ज़रूर रखें

Nripendra

Shaving Tips for Beginners in Hindi: दाढ़ी बनाने के लिये बार-बार सलून जाना पॉसिबल नहीं हो पाता है, इसलिए अधिकतर पुरुष घर में ही शेविंग करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि आप किसी भी समय शेविंग (बशर्ते आप फ़्री हों) कर सकते हैं और सलून के पैसे भी बच जाते हैं. लेकिन, ख़ुद शेविंग करना उतना भी आसान नही हैं, ख़ासकर वो जो पहली बार ख़ुद की दाढ़ी बनाने (Shaving Tips for Men in Hindi) जा रहे हैं. वैसे आज कई आधुनिक शेविंग रेज़र और ट्रीमर मार्केट में आ गए हैं, जिससे आसानी से दाढ़ी बनाई जा सकती है, लेकिन कुछ ख़ास व बेसिक दाढ़ी बनाने की टिप्स (Basic Tips for Shaving in Hindi) आपको पता हो, तो दाढ़ी बनाने का काम और भी आसान हो सकता है. 

इस लेख में हमारे साथ जानिए दाढ़ी बनाने से जुड़ी ज़रूरी टिप्स (Shaving Tips for Beginners in Hind), ताकि आप त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए शेव कर सकें.   

दाढ़ी बनाने से जुड़ी टिप्स  – Beard Shaving Tips in Hindi

Image Source: mensxp

आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं दाढ़ी बनाने से जुड़ी टिप्स (Shaving Tips for Beginners in Hindi) और दाढ़ी बनाने का तरीका, ताकि आपको एक स्मूथ शेव मिल सके. 

1. सही रेज़र का चुनाव (How to Choose Razor)

Image Source: sciencefocus

Shaving Tips for Beginners in Hindi: एक चीज़ जिसके बिना दाढ़ी बन नहीं सकती है, वो है रेज़र. इसलिए सही रेज़र का चुनाव बहुत ज़रूरी है. पहले एक ही विकल्प मौजूद हुआ करता था, परंपरागत उस्तरा, लेकिन आज रेज़र के कई विकल्प मौजूद हैं. रेज़र का चुनाव बहुत-सी चीज़ों पर निर्भर करता है, जैसे चेहरे का आकार, स्कीन का प्रकार, दाढ़ी कैसी है, दाढ़ी के बालों की मोटाई और ग्रोथ पैटर्न व शैविंग हैबिट. 

वहीं, अगर आपको कम कीमत वाली रेज़र चाहिये, तो डिस्पोजेबुल रेज़र्स का चुनाव कर सकते हैं, इनकी कीमत कम होती है और इसे दो-तीन बार यूज़ किया जा सकता है, क्योंकि इसके बाद इनकी धार कम हो जाती है. 

दाढ़ी ज़्यादा घनी है और बाल मोटे हैं, तो मल्टी ब्लेड रेज़र का चुनाव किया जा सकता है. इसके बढ़िया दाढ़ी बनेगी. इसके लिये एक सही ब्रांड का रेज़र चुनें. इनकी ब्लेड भी अलग से आती हैं. 

बहुत से लोग डबल एज ब्लेड वाली रेज़र (Shaving Tips for Men in Hindi) का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप पहली बार दाढ़ी बना रहे हैं, तो अच्छा होगा कि आप मल्टी ब्लेड रेज़र का चुनाव करें, ये ज़्यादा सेफ़ रहेगी. 

वहीं, अगर ड्राई शेव करना चाहते हैं, तो इसके लिए इलेक्ट्रिक रेज़र का इस्तेमार कर सकते हैं. इसके अलावा, ट्रीमर का इस्तेमाल करके भी दाढ़ी बनाई जा सकती है. हमेशा अपनी सुविधानुसार रेज़र का चुनाव करें. 

2. दाढ़ी शेव करने से पहले 

Image Source: urbancompany

दाढ़ी शेव करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें. इससे चेहरे से अतिरिक्त तेल और गंदगी निकल जाएगी. इसके अलावा, दाढ़ी के बालों में भी नमी आ जाती है, जिससे वो अच्छे से शेव होते हैं. 

चेहरे को वॉश करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. अगर आप सुबह शेव करते हैं, तो नहाने के बाद शेव करें, क्योंकि इस दौरान बालों में नमी बनी रहती है. 

गीले चेहरे पर किसी अच्छी ब्रांड की शेविंग क्रीम लगाएं, क्योंकि सीधा शेव नहीं करना चाहिए, वरना स्किन खुरदुरी नज़र आती है. आजकल शेविंग फ़ोम भी आते हैं, जिन्हें सीधा चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

अगर आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा पानी लें, पानी गुनगुना लिया जा सकता है, फिर शेविंग ब्रश को गिला कर लें. इसके बाद चेहरे पर थोड़ी क्रीम लगाएं और ब्रश की मदद से क्रीम अच्छी तरह चेहरे पर मल लें या कटोरी में थोड़ी शेविंग क्रीम डाल लें, फिर गीले शेविंग ब्रश से गोल-गोल घुमाएं, जब तक कि एक अच्छा झाग तैयार न हो जाए. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 

3. तुरंत शेविंग न कर लें    

Image Source: gillette

Shaving Tips for Beginners in Hindi: शेविंग क्रीम या फ़ोम लगान के बाद 1-2 बाद ही रेज़र से शेविंग करें, ताकि शेविंग क्रीम दाढ़ी के बालों को सही से नमी पहुंचा सके. 

4. रेज़र को सही से पकड़ें 

Image Source: timesofindia

रेज़र को सही से पकड़ना भी ज़रूरी है. मल्टी ब्लेड रेज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो रेज़र को ऐसे पकड़ें कि हाथ की इंडेक्स उंगली शॉफ़्ट के टॉप तक पहुंचे और रेज़र का फ़्लैट हेड स्किन से टिक जाये. वहीं, रेज़र का हैंडल थोड़ा ऊपर उठा हुआ होना चाहिए.  

अगर रेज़र के हेड पर त्वचा पर टिकाने के लिए कोई स्प्रिंग लगी है, तो रेज़र के हैंडिल को उतना उठाएं कि स्प्रिंग दब जाए. 

5. ज़्यादा दबाव डाले बिना रेज़र चलाएं 

Shaving Tips for Beginners in Hindi: ध्यान रहे रेज़र पर ज़्यादा दबाव न डालें, क्योंकि इससे स्किन कट सकती है. इसलिए, बिना दबाव के आराम से रेज़र को त्वचा की सतह पर चलाएं. इसका अभ्यास आप जैसे-जैसे करते जाएंगे, आप इसे और अच्छी तरह से कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: How To Roll Shirt Sleeves: शर्ट की स्लीव्स को रोल करने के 5 तरीक़े, जो बनाएंगे आपके लुक को ख़ास

6. सही दिशा में रेज़र चलायें

Image Source: gillette

दाढ़ी की दिशा (How to Shave Face in Hindi) में ही रेज़र चलाएं, क्योंकि पहली बार अगर आप बालों की विपरित दिशा में रेज़र चलाएंगे, तो स्कीन पर कट लग सकता है. इसलिए, शरुआती लोग बालों की उगने की दिशा में रेज़र चलाएं. 

अगर चेहरे पर बाल ज़्यादा हैं, तो उसे पहले ट्रीम कर लें, इससे रेज़र से शेविंग (Shaving Tips for Men in Hindi) करना आसाना होगा. दूसरी बार रेज़र चलाते समय ब्लेड को सीधी लाइन में चलाएं और साथ ही साइड से भी चलाएं. 

बाल अगर नीचे की ओर बढ़ते हैं, तो दांयें से बांयें या बांयें से दांये शेव करें. इसके एक बढ़िया शेव मिलेगी. 

7. नियमित रूप से रेज़र को गुनगुने पानी में डुबोते रहें 

Image Source: wikihow

दाढ़ी के बाल ज़्यादा हैं, तो बीच-बीच में रेज़र को गुनगुने पानी में डुबोते रहें और थोड़ा उसे घुमाएं ताकि ब्लेड में फ़ंसे बाल निकल जाएं. ब्लेड में अगर बाल फ़ंसे रहेंगे, तो शेव ठीक से बन नहीं पाएगी. 

8. ज़रूरत पड़ने पर त्वचा को खींच कर ताने

सपाट त्वचा पर रेज़र की ब्लेड सही से काम करेगी. वहीं, अगर आपको लगता है कि स्कीन ढीली है, तो स्किन को खींच कर थोड़ा तान सकते हैं, ताकि शेव करने में दिक्कत न आए. 

9. इलेक्ट्रिक रेज़र का इस्तेमाल (How to Shave Without Shaving Cream)

Image Source: express.co.uk

Shaving Tips for Beginners in Hindi: ड्राई शेव के लिए इलेक्ट्रिक रेज़र का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर प्री-शेव लोशन लगा लें. आम रेज़र की तुलना में इलेक्ट्रिक रेज़र से बालों की विपरित दिशा में शेव करना आसान होता है. इसलिए आप दोनों तरह से शेव कर सकते हैं.

यहां भी ध्यान रखें कि आपको ज़्यादा दवाब नहीं डालना है, वरना स्किन पर कट लग सकता है. इसके आराम से ही चलाएं, ताकि ये अपना काम ठीक से कर सके. 

इसके अलावा, चेहरे के संवेदनशील भाग पर पहले शेव (Shaving Tips for Men in Hindi) करें, क्योंकि ये रेज़र धीरे-धीरे गर्म होती है, इससे संवेदनशील भाग पर रैशेज़ या जलन हो सकती है. वहीं, इसे तब तक शेव करें जब तक स्मूथ शेव न मिले. 

ये भी पढ़ें: Perfume के चुनाव और लगाने से जुड़ी ये 10 ज़रूरी बातें हर किसी को पता होनी चाहिए

10. आफ़्टर शेव 

Image Source: businessinsider

शेव करने के बाद यानी अंतिम चरण में आप चेहरे को गुनगुने पानी और स्क्रब से साफ़ करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं और फिर शॉफ़्ट तौलिये से चेहरा पोंछ लें और फिर चेहरे को मॉइस्चराइज़ कर लें.  

अपनी शेविंग रेज़र अच्छी तरफ साफ़ ज़रूर कर लें, ताकि अगली बार ठीक से इस्तेमाल कर पाएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे