शिवम भारद्वाज: स्कर्ट पहन कर घूमता है ये लड़का, मुंबई लोकल में बिखेर रहा है अपने फ़ैशन का जलवा

Abhay Sinha

Shivam Bhardwaj the guy in a skirt: क्या कपड़ों का भी कोई जेंडर होता है? एंटरटेनमेंट स्टार्स के लिए शायद न हो, मगर आम पब्लिक के लिए होता है. मसलन, कोई आदमी अगर स्कर्ट पहन कर सड़क पर निकल जाए तो लोग उसका जीभर के मज़ाक उड़ाएंगे. बस इसी सोच को बदलने के लिए डिजिटल कंटेंट क्रिएटर शिवम भारद्वाज भी काम कर रहे हैं. वो एक इंस्टा पेज ‘the guy in a skirt’ चलाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CmMcvPKvvoi/?utm_source=ig_web_copy_link

शिवम भारद्वाज बेहद गर्व के साथ ख़ुद को Gay कहते हैं. जिस स्कर्ट को लड़कियों के कपड़े समझा जाता है, उसे पहन कर वो सड़कों और ट्रेन में आराम से घूमते हैं.

एक यूज़र ने शिवम के कंटेंट पर कमेंट किया था कि पुरुष कभी सार्वजनिक जगहों पर स्कर्ट पहनने के लिए उनसे प्रभावित नहीं होंगे. इस कमेंट को शिवम ने एक चैलैंज की तरह लिया और मुंबई की सबसे भीड़-भाड़ वाली जगह यानि कि लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में स्कर्ट पहन कर पहुंच गए. ट्रेन में सभी लोग उन्हें घूर रहे थे, जो बताता है कि लोगों की सोच बदलने में बहुत वक्त लगेगा. मगर शिवम ने अपने लेवल पर कमाल कर दिया था.

Shivam Bhardwaj the guy in a skirt In Mumbai Local Train

storypick
storypick

यहां देखें वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/CoxBvcWok_I/?utm_source=ig_web_copy_link

आज शिवम को हज़ारों लोग फ़ॉलो करते हैं. मगर उनका डिजिटल कंटेंट क्रिएटर बनने का सपना आसान नहीं था. जब शिवम ने अपना सपना पिता को बताया था तो उन्होंने घर से निकाल दिया था.

हालांकि, बाद में शिवम की मेहनत देख कर उन्होंने ख़ुद कैमरा ख़रीदने के लिए पैसे दिए, ताकि वो अच्छे वीडियो बना सकें. साथ ही लिखा, उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.

https://www.instagram.com/reel/ClEABtnIlUw/?utm_source=ig_web_copy_link

शिवम कहते हैं कि ‘उस दिन मैं समझ गया कि टाइम के साथ रिश्तों की नाराज़गी भी ख़त्म हो जाती है. मम्मी पापा मेरी अब लाइफ़ लाइन हैं.’

ये भी पढ़ें: Modern Dating: नए दौर के ‘प्यार’ को नए तरीके से समझाना है तो ये 10 शब्द आपके काम आने वाले हैं

आपको ये भी पसंद आएगा