चीन में है पहाड़ पर लटकी एक दुकान, जहां से सामान लेना किसी एडवेंचर से कम नहीं है

Kratika Nigam

China Hanging Snacks Store: कुदरत ने अक्सर हमें अपनी चीज़ों से चौंकाया है फिर वो पेड़-पौधे हों या फूल, हवा हो या बारिश, बिजली का कड़कड़ना हो या बादल गरजना. इन सभी को देखकर यही ख़्याल आता है कि ये कैसे होता है? और आए भी क्यों न? जो चीज़ें तो शाश्वत हैं. दिमाग़ तो तब ज़्यादा चकराता है जब इंसान वो काम कर देते हैं जो सोच से परे हो. दुनिया का सबसे ऊंचा कैफ़े, क्रिकेट ग्राउंड. मतदान केंद्र और गोल्फ़ कोर्स तो पता ही था, जो भारत में ही हैं. मगर एक ऐसा स्नैक्स स्टोर भी है जो बीच पहाड़ों में पर स्थित है. इसे देखने के बाद आपको यक़ीन करना मुश्किल हो जाएगा कि ये भी हो सकता है?

अभी तक आपने पहाड़ों पर घर बने देखे होंगे अब इस स्नैक्स स्टोर (China Hanging Snacks Store) को भी देख लीजिए और इसके बारे में जान लीजिए कि ये कहां है और क्यों बनाया गया है?

दरअसल, ये स्टोर चीन में है. Insider के अनुसार, साल 2018 में हुनान प्रांत के पिंगजियांग काउंटी में शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में एक पहाड़ पर स्थित है, जो पहाड़ पर लटका हुआ है. इसे लकड़ी से बनाया गया है और ये 393 फ़ीट की ऊंचाई पर लटका है. इसे पर्वतारोहियों के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें ट्रेकिंग करते समय रास्ते में कुछ खाने-पीने का सामान मिल सके. इस स्टोर को दुनिया के “Most Inconvenient Convenience Store” के तौर पर जाना जाता है.

Image Source: cgtn

ये भी पढ़ें: ‘नाम में क्या रखा है’, जुमले को सही साबित करती हैं फ़नी नामों वाली खाने-पीने की ये 10 दुकानें

चीनी राज्य मीडिया आउटलेट CCTV के अनुसार,

स्टोर में आलू के चिप्स सहित ड्रिंक्स और कुछ स्नैक्स का स्टॉक रखा जाता है. क़ीमतों में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है, पानी की बोतल की क़ीमत 2 युआन ($0.30), जो भारतीय रुपये में 23 रुपये होती है.

एक कर्मचारी ने CCTV को बताया,

स्टोर के ज़रिये हम ज़्यादा पैसे नहीं कमाते हैं लेकिन यहांं आने वाले पर्यटक हमारी इस तरक़ीब से बहुत ख़ुश होते हैं और हमें Thank You! बोलते हैं बस तभी हमें लगता है कि हमारे इस काम को कोई तो मतलब है. दुकान में कोई न कोई एक कर्मचारी रहता है और हमारा काम हर सुबह-सुबह पर्यटकों को सामान उपलब्ध कराना है.

Image Source: dailymail

एक कर्मचारी ने बताया,

हर नया कर्मचारी शुरू में ऊपर दुकान में आने से काफ़ी डरता है, लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ जाती है. एकमात्र समस्या शौचालय की है क्योंकि बार-बार नीचे उतरना और ऊपर चढ़ना थका देने वाला होता है, इसलिए हम कोशिश करते हैं कि बहुत अधिक पानी न पियें.

Image Source: ecns

शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क (Shiniuzhai National Geological Park) देश का एक लोकप्रिय दर्शनीय पर्यटन स्थल है, जो अपनी खड़ी चट्टानों, झरनों और चढ़ाई वाले रास्तों के लिए जाना जाता है.

Image Source: time

बीते 14 अगस्त को माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर एक यूज़र ‘Science Girl’ ने इस स्टोर की तस्वीरें साझा की हैं. पोस्ट को अब तक 1.2 M Views और 8718 Likes मिल चुके हैं.

साथ ही, यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं का तांता भी लग गया है. एक यूज़र ने लिखा, “ये एक ही समय में पागलपन और अविश्वसनीय है.” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “हे भगवान, मैं ये नहीं कर सकता, इसे हासिल करने के लिए केवल साहस की ज़रूरत है.” और भी प्रतिक्रियाएं जो आप नीचे देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें: भारत का वो इकलौता रेलवे स्टेशन जो पिछले 65 सालों से भूखे यात्रियों को खिला रहा है फ़्री में खाना

अगर चीन जाएं तो इस स्नैक स्टोर पर लटकना ओह..ओह जाना मत भूलना.

आपको ये भी पसंद आएगा
Dev Raturi: होटल में किया काम, फिर बना चीन का सुपरस्टार, जानिए कौन है उत्तराखंड का देव रतूड़ी
चीन के अंतिम राजा की घड़ी नीलामी में 51 करोड़ में बिकी, इसकी ख़ासियत जान लो
अगर भारत का नक्शा पाकिस्तान, चीन और नेपाल के हिसाब से होता तो कैसा दिखता, यहां देखिए
चीन का ये शहर मकड़ी के जाले की तरह दिखता है, नहीं है ट्रैफ़िक लाइट्स और दुर्घटना भी नहीं होती
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार
तूजिया जनजाति: चीन की इस जनजाति के लोग बिदाई के दौरान दुल्हन को ज़बरदस्ती रुलाते हैं