कई बार हम कई चीज़ों को नोटिस करते हैं, पर उसकी वजह नहीं पता होती. अब जैसे सांप (Snake) को ही ले लीजिये. बचपन से लेकर अब तक हम कई सांप देखते हुए आये हैं. इसके साथ ही ये भी देखा है कि वो बार-बार जीभ बाहर निकालते हैं. जिसे देख कर हमें डर भी लगता है, पर क्या कभी ये सोचा है कि सांप जीभ (Tongue) बाहर क्यों निकालते हैं?
अगर अब तक आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है, तो अब दीजियेगा. चलिये उससे पहले ये जानते हैं कि आखिर सांप जीभ बाहर निकालते क्यों हैं?
सांप जीभ बाहर निकालते क्यों हैं?
सांप जीभ बाहर क्यों निकालते हैं, इसकी दूसरी वजह भी है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सांप अपने भोजन के लिये दूसरों जीवों पर निर्भर रहते हैं. इसलिये वो जीवों का शिकार करने के लिये अपनी जीभ से उनका पता लगाने की कोशिश करते हैं. आपको बता दें कि सांप की देखने की पॉवर बहुत कम होती है. यही वजह है कि अपना बचाव और शिकार करने के लिये वो जीभ का इस्तेमाल करते हैं.
सांप की जीभ बीचोबीच से लंबाई में दो भागों में बटी होती है, जिससे वो चारों दिशाओं की स्थिति को आंक लेते हैं. तो अब समझ गये न कि सांप बार-बार जीभ क्यों निकालते हैं. अगली बार सांप दिखाई पड़े, तो हमारी इस बात को ध्यान रखियेगा.
कमेंट में ये भी बताइयेगा कि हमारी जानकारी कैसी लगी?