चिलचिलाती गर्मी में अब आप AC साथ लेकर घूम सकते हो, Sony ने बनाया एक ऐसा एयर कंडिशनर

J P Gupta

जापान की टेक्नोलॉजी का जवाब नहीं. सेल्फ़ोन्स से लेकर रोबोट्स तक सब बना डालते हैं ये लोग. अब उन्होंने एक ऐसा AC बना दिया है, जिसे आप आसानी पहनकर घूम सकते हैं. इस चिलचिलाती गर्मी में राहत दिलाने वाली इससे अच्छी ख़बर और क्या हो सकती है.

aninews

इस नए Air Conditioner का नाम है Reon Pocket. ये देखने में मोबाइल फ़ोन जैसा दिखाई देता है. ये एयर कंडिशनर लिथियम बैटरी पर काम करता है. इसे आप एक ख़ास तरह से डिज़ाइन की गई शर्ट के नीचे पहन सकते हैं.

youtube

इसे ब्लूटूथ के ज़रिये मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. इसे जापान की फ़ेमस कंपनी Sony ने तैयार किया है. पुरुषों के लिए ख़ातौर पर डिज़ाइन किए गए इस AC की कीमत करीब 8,992 है. ये ‘S’, ‘M’ और ‘L’ सभी साइज़ में उपलब्ध है.

youtube

इसकी बैटरी दो घंटे में चार्ज हो जाती है, जो 3 घंटे तक कूलिंग करने में सक्षम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टेक्नोलॉजी को कार्स में पहले से ही इस्तेमाल किया जाता है. वहीं से कंपनी को इस चलते-फिरते एयर कंडिशनर को बनाने का आइडिया आया था. ये शर्ट जापान में ही उपलब्ध है. 

हम भारतीयों को फ़िलहाल इसके विज्ञापन को देखकर ही काम चलाना होगा: 

https://www.youtube.com/watch?v=2dlzdZlbq2Q
आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका