अगर जानना है कि एलियन कैसा Makeup करते होंगे, तो Squiggle Brows ट्रेंड इसका जवाब है

Komal

आपको हमने Glitter Bum और LED Eyelids जैसे एक से एक अजीबोग़रीब ट्रेंड्स के बारे में बताया है पर आज जिस ट्रेंड के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वो आपको इंसानों का नहीं, एलियंस का ट्रेंड लगेगा. हम बात कर रहे हैं Squiggle Brows की, जिसे Wiggle Brows के नाम से भी जाना जाता है.

इसका वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे, बेहतर होगा आप खुद ही इसे देख कर अमझ लें कि ये ट्रेंड क्या है.

जैसा कि आपने देखा, इसमें भौहों को किसी सांप जैसा आकार दे दिया जाता है. लगता है इस ट्रेंड के बाद अब आकर्षक भौहों के लिए धनुष की उपमा नहीं दी जाएगी.

ज़्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस ट्रेंड को लोग अपना भी रहे हैं और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. वैसे इसे देख कर ये समझना भी मुश्किल है कि Eye-Brows की ऐसा हालत कैसे की जाती होगी.

खैर, जो भी हो, इस लुक के साथ आपको देखने वाला कभी आपको भूल तो नहीं पायेगा. इस लुक को सबसे पहले आज़माया था YouTuber Promise Tamang ने.

इस अजीब से ट्रेंड से भी जब लोगों का दिल न भरा, तो उन्होंने Squiggle Lips का ट्रेंड भी शुरू कर दिया. ये बिलकुल वैसा है जैसे किसी 2 साल के बच्चे ने किसी को लिपस्टिक लगायी हो.

इस ट्रेंड के बारे में तो हम पूछेंगे भी नहीं कि क्या ख़याल है आपका.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका