खुले आसमां में टिमटिमाते तारों की महफ़िल सजा रहा है Constellation Piercing का Trend

Akanksha Thapliyal

टैटू और Piercing इस जेनरेशन के लिए ट्रेंड हैं. कभी नाभि पर पियरसिंग करवाना अपने आप में कूल होने का मेडल होता था, वहीं अजीब जगहों पर टैटू करवाने वाला दोस्त एक सेकंड में फेमस हो जाता था.

अगर आप भी इस ट्रेंड के साथ चलने वालों में से हैं, तो आपने अभी तक Constellation Piercing के बारे में सुन ही लिया होगा. Constellation Piercing नया ट्रेंड है, जिसमें लोग अपने कान में नक्षत्रों (Constellation) की तरह छोटे-छोटे नग छिदवा रहे हैं.

ये एक तरह की आर्ट बन चुका है, जहां लोग अपनी पसंद से स्टार्स, नग और तरह-तरह के बीड्स से पियरसिंग करवा रहे हैं. Designs काफी सारे हैं, आप अपने लिए भी इन्हीं में से सिलेक्ट कर लो. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका