आगरा के इस गांव के बच्चे एक हाथ में किताब और दूसरे हाथ में ज़हरीले सांप लेकर करते हैं पढ़ाई

Akanksha Tiwari

आप ख़ुद को कितना ही निडर क्यों न समझ लें, लेकिन ‘सांप’ का नाम सुन कर हर किसी के पसीने छूट जाते हैं. सांप मतलब डर और ख़ौफ़ का डरावना दृश्य. है न! एक ओर जहां हम सांपों से इतना डरते हैं. वहीं आगरा स्थित एक गांव ऐसा भी है, जहां आपको घर-घर सांप घूमते दिखाई देंगे.

ये अनोखी जगह कोई और नहीं, बल्कि ‘सोरन गांव’ है. इस गांव के लोगों के लिये सांप उनके घर के सदस्य जैसा है. गांव के बच्चे गुड्डे-गुड़िया के साथ नहीं, बल्कि सांपों के साथ खेलते नज़र आते हैं. रोचक बात ये है कि इस गांव के बच्चे पढ़ते समय भी हाथ में सांप लिये रहते हैं. हमारे और आपके लिये ये चीज़ थोड़ी ख़तरनाक हो सकती है, लेकिन गांव वालों के लिये सब कुछ आम बात है.

ABP

आगरा से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित सोरन गांव के लोग घरों में सांप को ऐसे पालते हैं, जैसे बाक़ी लोग घर में गाय, भैंस और कुत्ता-बिल्ली पालते हैं. इस गांव में अधिकतर लोग सपेरे हैं, जो सांपों के खेल से अपना पेट पालते हैं. ये काम पीढ़ी दर पीढ़ी यूं ही चली आ रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके और सांप के बीच बिल्कुल बाप-बेटा जैसा रिश्ता है 

abplive

इस गांव में आपने वाले लोगों को ये सपेरे करतब दिखा कर पैसा कमाते हैं, जिससे उनका घर चलता है. इसके साथ ही उस कमाई से बच्चों की पढ़ाई पर भी फ़ोकस किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी को उनकी तरह मुसीबतें न झेलनी पड़ें. दुःखद बात ये है कि इस गांव के लोग आज भी सरकारी सुख-सुविधाओं से वंचित हैं. इन लोगों के पास किसी तरह का जाति प्रमाणपत्र भी नहीं है.

abplive

ज़हरीले सांपों से खेलना इनकी ज़रूरत भी है और मजबूरी भी, लेकिन हाल फ़िलहाल में वन विभाग की कार्यवाही की वजह से अब इस गांव के लोगों के सिर पर रोज़ी-रोटी का संकट भी मंडराने लगा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे